• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pali: बजरी माफिया बेखौफ...पाली में पुलिस टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, कांस्टेबल घायल

Pali Attack On Police: पाली। राजस्थान में बजरी माफिया कितना बेखौफ हो चुका है, इसका ताजा उदाहरण पाली में सामने आया है। जहां अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की...
featured-img

Pali Attack On Police: पाली। राजस्थान में बजरी माफिया कितना बेखौफ हो चुका है, इसका ताजा उदाहरण पाली में सामने आया है। जहां अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। इस घटना में एक कांस्टेबल गंभीर घायल भी हो गया। जब पुलिसकर्मी उसे संभालने लगे तो बजरी माफिया के लोग ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध बजरी खनन पर छापा मारने गई थी पुलिस

पाली में बजरी के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए SP चूनाराम जाट के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। जो ASP चैन सिंह बाली के निर्देशन में चल रहा है। बीती रात सांडेराव पुलिस को देवतरा नदी में अवैध बजरी खनन की शिकायत मिली। इसके बाद हेड कांस्टेबल कीकाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान नदी में बजरी माफिया के लोग लोडर से ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रुप से निकाली गई बजरी भरते मिले।

पुलिस टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

पुलिस को देखकर बजरी माफिया के लोग वाहन लेकर भागने लगे। मगर पुलिस ने तीन वाहनों को पकड़ लिया। पुलिस टीम इन वाहनों को सांडेराव ला रही थी। इस बीच रास्ते में बजरी माफिया ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह गंभीर घायल हो गया। साथी पुलिसकर्मी उसे संभालने लगे। तभी आरोपी ट्रैक्टर चालक सड़क पर ही बजरी खाली कर ट्रैक्टर लेकर भाग गया।

2 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश

पुलिस ने इस मामले में आरोपी शंकर लाल और मगाराम को गिरफ्तार किया है। बजरी माफिया की एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक लोडर मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में माफिया के नाम का भी खुलासा किया है। अब पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार हुए आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर BJP कोर कमेटी का मंथन...उम्मीदवारों के नाम पर आज होगा फाइनल डिसीजन?

यह भी पढ़ें:चंबल रिवरफ्रंट पर जांच की तलवार लटकी, क्या कांग्रेस के बड़े नेताओं का भंडाफोड़ होगा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो