राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan:बाबा बालकनाथ पर गंभीर आरोप...पहले दिया पेड़ा, फिर रची घिनौनी साजिश से छात्रा का किया रेप!

Baba Balaknath Viral Video: राजस्थान के नामी बाबा बालकनाथ उर्फ तेजाराम पचार (Baba Balaknath Viral Video) पर लगे गंभीर आरोपों ने सनसनी फैला दी है। जिस बाबा पर लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी समस्याओं का समाधान पाने जाते...
09:04 PM Oct 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Baba Balaknath Viral Video: राजस्थान के नामी बाबा बालकनाथ उर्फ तेजाराम पचार (Baba Balaknath Viral Video) पर लगे गंभीर आरोपों ने सनसनी फैला दी है। जिस बाबा पर लोग श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी समस्याओं का समाधान पाने जाते थे, वही अब एक युवती के रेप और वीडियो वायरल करने के गंभीर आरोपों में घिर गया है। मामला और भी चौंकाने वाला तब हो गया जब पीड़िता ने बाबा पर आरोप लगाया कि वारदात चलती कार में की गई और इसे रिकॉर्ड भी किया गया। सीकर की सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने बाबा के अनुयायियों और समाज को हिलाकर रख दिया है।

युवती ने चलती कार में रेप का लगाया आरोप

राजस्थान के सीकर जिले में एक युवती ने बाबा बालकनाथ उर्फ तेजाराम पचार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि उसे एक वर्ष पहले तंत्र विद्या के नाम पर बाबा से मिलवाया गया और हाल ही में चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

12 महीने पहले, युवती अपने परिवार के साथ लक्ष्मणगढ़ स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी। वहां उसकी मुलाकात राजेश नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने बाबा बालकनाथ से उसकी मुलाकात करवाई और उसके मोबाइल नंबर ले लिए।

मंदिर से लौटने के बाद, युवती को बाबा और राजेश द्वारा फोन किया जाने लगा, जिससे वह बार-बार मंदिर बुलाने लगे। 12 अप्रैल 2024 को जब युवती सीकर जिला मुख्यालय पर परीक्षा देने आई, तब लौटते समय बाबा ने उसे गाड़ी में लिफ्ट देने का प्रस्ताव दिया।

भयावह घटना:

रास्ते में, बाबा ने युवती के साथ चलती कार में छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जबकि चालक योगेश ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। बाबा ने युवती को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर गांव के पास छोड़ दिया।

युवती की हिम्मत:

लगातार धमकियों और वीडियो के वायरल होने की स्थिति में, युवती ने पुलिस में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Bhilwara: जेल में दोस्ती के बाद करने लगे आइसक्रीम का कारोबार...फिर क्यों की लूट की वारदात? अब खोला राज

यह भी पढ़ें:Lawrence Bishnoi: क्या है करणी सेना और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी? जानिए एनकाउंटर पर 1 करोड़ के इनाम का सच!

Tags :
Baba BalaknathbababalaknathBJPBreakingNewsCrime' NewsGoogle newshindinewsJudicial SystemLatestNewsRajasthan NewsRajasthan Trending NewsSexual assaulttopnewsViral Video
Next Article