राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Churu: जोधपुर के बाद चूरू में नया हत्याकांड! ABVP का पूर्व कार्यकर्ता मरा, हत्या के कारणों का खुलासा होना बाकी!

Churu murder case: दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्या की याद ताजा करते हुए, जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की क्रूर हत्या के बाद अब चूरू में एक और बर्बर मर्डर का मामला सामने आया है। (Churu murder case) चूरू शहर...
11:16 AM Nov 02, 2024 IST | Rajesh Singhal

Churu murder case: दिल्ली की श्रद्धा वालकर हत्या की याद ताजा करते हुए, जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की क्रूर हत्या के बाद अब चूरू में एक और बर्बर मर्डर का मामला सामने आया है। (Churu murder case) चूरू शहर में एबीवीपी का पूर्व कार्यकर्ता बेरहमी से लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया गया। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां आज उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, और यह युवक हाल ही में शादी के बंधन में बंधा था।

 नरेंद्र प्रजापत पर लाठी-डंडों से हमला

पुलिस के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली हत्या चूरू शहर के डाबला रोड पर शुक्रवार देर रात को हुई। 21 वर्षीय नरेंद्र प्रजापत, जो अपने साथी अमजद के साथ बाइक पर घर लौट रहा था, अचानक छह लोगों के एक समूह के हमले का शिकार हो गया। आरोपियों ने थार गाड़ी में सवार होकर नरेंद्र को रोककर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए नरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की तत्परता और आरोपियों की खोज

घटना की जानकारी मिलते ही चूरू कोतवाली और सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। परिवार की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

नरेंद्र की शादी और परिवार की स्थिति

बता दें कि नरेंद्र की हाल ही में शादी हुई थी। वह अपने छोटे भाई और पत्नी के साथ रह रहा था, जबकि उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। एबीवीपी का पूर्व कार्यकर्ता होने के साथ-साथ, नरेंद्र खुद का कारोबार कर रहा था। पुलिस उसके पांच दोस्तों से पूछताछ कर रही है, और इस हत्या ने उसके परिवार में कोहराम मचा दिया है। साथ ही, पूरे शहर में इस हत्या की चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें: 

Jodhpur: सुनिए! जोधपुर में महिला की हत्या की दिल दहला देने वाली कहानी! इत्र, चाकू और पति-पत्नी...

Tags :
ABVP Worker MurderBrutal MurderChuru murder casechuru newschuru news in hindileatest churu newsRajasthan Crime NewsRajasthan Crime UpdateRajasthan Newsएबीवीपी कार्यकर्ता की हत्याचुरु न्यूजचुरु समाचारचूरू हत्याकांड
Next Article