• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Baran: हेमराज की गिरफ्तारी से खुला भ्रष्टाचार का नया अध्याय...जानिए ACB की गुप्त कार्रवाई की कहानी!

ACB Baran Unit Action: (हर्षिल सक्सेना)ए.सी.बी. (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की बारां इकाई ने (ACB Baran unit action) एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हेमराज कनिष्ठ सहायक, कार्यालय तहसीलदार शाहबाद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से...
featured-img

ACB Baran Unit Action: (हर्षिल सक्सेना)ए.सी.बी. (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की बारां इकाई ने (ACB Baran unit action) एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हेमराज कनिष्ठ सहायक, कार्यालय तहसीलदार शाहबाद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से आवासीय मकान के पट्टे का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

भ्रष्टाचार की शिकायत

परिवादी ने शिकायत की थी कि हेमराज, जो तहसीलदार शाहबाद के कार्यालय में कार्यरत है, उसे परेशान कर रहा था। शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. ने कार्रवाई की योजना बनाई।

ट्रैप कार्रवाई

एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस शिवराज मीणा के सुपरवीजन में, बारां इकाई के उप अधीक्षक पुलिस प्रेमचंद मीणा ने टीम के साथ मिलकर आज ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान हेमराज को परिवादी से 1 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान, यह भी सामने आया कि आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से पहले ही 500 रुपये की रिश्वत वसूल कर लिए थे।

यह भी पढ़ें: अब अशोक गहलोत का क्या होगा? भाजपा की जीत के बाद राजस्थान की राजनीति में बड़ा फेरबदल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो