Naresh Meena News: आखिरकार थप्पड़बाज नरेश मीणा गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर समरावता गांव में हुआ था फरार
Naresh Meena News: राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कल वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने का विवाद लगातार गहरा रहा है। (Naresh Meena News) कल रात को पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को हिरासत में लिया था, मगर समर्थक नरेश को पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए। इसके बाद आज सुबह निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना समरावता गांव में समर्थकों के बीच आए, इसके बाद फिर नरेश को गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर है।
नरेश मीणा गिरफ्तार, छावनी बना समरावता गांव
टोंक जिले के देवली-उनियारा में समरावता गांव में बुधवार रात चले उत्पात के बाद पुलिस ने अब नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. @NareshMeena__ @PoliceRajasthan @TonkPolice_@DCDMTonk #NareshMeena #deoliuniyara #tonkviolence #RajasthanNews… pic.twitter.com/zViHOMGk9e
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) November 14, 2024
पुलिस ने गिरफ्तार किए नरेश मीना !
टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान हुआ थप्पड़ कांड से उपजा बवाल थमता नहीं दिख रहा। पुलिस हिरासत से छुड़ाए जाने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना रातभर गायब रहे। सुबह नरेश मीना समरावता गांव में अपने समर्थकों के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कलेक्टर को पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार बताया और अन्य अधिकारियों पर भी कई तरह के आरोप लगाए। अब सूत्रों से खबर है कि नरेश मीना को फिर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
टोंक का समरावता गांव बना पुलिस छाबनी
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के समरावता गांव में होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। इसके बाद सूत्रों से पता चला है कि नरेश मीना को पुलिस ने फिर से हिरासत में ले लिया है। इस दौरान समरावता गांव पुलिस छाबनी की तरह नजर आया। यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। जिससे इलाके में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
'मुझे फांसी चढ़ा दो निर्दोषों को परेशान ना करो'
नरेश मीना का कहना है कि इस विवाद में 60 लोगों को पकड़ा गया है। यह सभी निर्दोष लोग हैं, नरेश मीना ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करनी है तो मुझ पर करे, निर्दोषों को परेशान ना किया जाए। उन्होंने गांव में कच्चे घरों और वाहनों को हुए नुकसान की भरपाई की भी मांग की है। नरेश मीना ने कहा कि प्रशासन को इस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:नरेश मीणा ने जहां किया थप्पड़ कांड वहां के DM, SP कौन हैं, जिन पर उठ रहे गंभीर सवाल
यह भी पढ़ें: Naresh Meena: 'पुलिस ने जमकर बर्बरता की, मिर्ची बम मारे...' नरेश बोले- पूरे कांड की कलेक्टर जिम्मेदार