राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Narcotics Team Action Jodhpur : जोधपुर में सप्लाई करने लाए 4.30 करोड़ का गांजा, नारकोटिक्स टीम ने तस्कर के साथ पकड़ा

Narcotics Team Action Jodhpur : जोधपुर। जोधपुर में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने गांजा तस्कर की निशानदेही पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। नारकोटिक्स टीम की ओर से बरामद...
10:33 PM May 23, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Narcotics Team Action Jodhpur : जोधपुर। जोधपुर में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने गांजा तस्कर की निशानदेही पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। नारकोटिक्स टीम की ओर से बरामद किए गए गांजे की कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है।

4.30 करोड़ का गांजा किया बरामद

नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। टीम ने जोधपुर में एक गांजा तस्कर से पूछताछ की थी। इसके बाद गुरुवार  को उसकी निशानदेही पर गोरा होटल के पास एक घर में दबिश देकर भारी मात्रा में गांजे के पैकेट्स बरामद किए गए हैं। टीम के मुताबिक बरामद किए गए गांजे की कीमत 4 करोड़ 30 लाख रुपए है।

जोधपुर में कार्रवाई का जयपुर कनेक्शन

नारकोटिक्स टीम के अधिकारियों का कहना है कि कुछ वक्त पहले राजधानी जयपुर में नारकोटिक्स टीम ने एक कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान ही जोधपुर के इस गांजा तस्कर को लेकर इनपुट मिला था। इसके बाद गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए इस शख्स से पूछताछ की गई। इसके बाद इसके इनपुट के आधार पर नारकोटिक्स की टीम ने जोधपुर में नशे की यह बड़ी खेप बरामद की है।

यह भी पढ़ें : Bharatpur Royal Family Dispute मेरा बेटा और पत्नी झूठे हैं, अशोक गहलोत पर लगाए आरोप बेबुनियाद : विश्वेंद्र सिंह

उड़ीसा से आई नशे की खेप

नारकोटिक्स टीम की इस कार्रवाई के दौरान सामने आया कि गांजे की यह खेप उड़ीसा से लाई गई थी। गांजा तस्करों ने गांजे को उड़ीसा से जोधपुर लाने के लिए रास्ते में कई बार वाहन भी बदले। जिससे किसी को शक ना हो। नारकोटिक्स टीम अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा किन-किन इलाकों में किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस नशे के सौदागरों के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Bundi Crime News: आरोपी को पकड़ने बूंदी पहुंची कोटा पुलिस पर पत्थरबाजी और तलवार से वार, आरोपी को फरार करा ले गए

यह भी पढ़ें : Action Against Romance on the Road : 'रोमांस ऑन द रोड' केस में राजस्थान फर्स्ट की खबर का असर, पुलिस ने पकड़ा

Tags :
jodhpur newsLatest NewsNarcotics Team Action JodhpurRajasthan News
Next Article