• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Nagaur: नागौर में बदमाशों का उत्पात...2 युवकों को कैंपर से कुचलने की कोशिश, बचने दुकान में घुसे तो डंडों से हमला

Nagaur Crime News: नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में बीती रात कुछ बदमाशों के उत्पात का मामला सामने आया है।(Nagaur Crime News) बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने पहले तो बाइक को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को कुचलने की...
featured-img

Nagaur Crime News: नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में बीती रात कुछ बदमाशों के उत्पात का मामला सामने आया है।(Nagaur Crime News) बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने पहले तो बाइक को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को कुचलने की कोशिश की और जब बाइक सवार बचने के लिए एक दुकान में घुसे। तो उनसे लाठी-सरियों से मारपीट की गई। जिसमें युवक घायल हो गया। अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

बाइक को टक्कर मारी...फिर कुचलने की कोशिश!

नागौर में बीती रात कैंपर सवार 5 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। कैंपर गाड़ी से लाइफ लाइन ब्लड बैंक के सामने दो बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार उछलकर नीचे गिर गया...तो बदमाशों ने उन्हें कैंपर से कुचलने की कोशिश भी की। इस बीच बाइक सवार युवक जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गया। मगर बदमाशों ने उसे यहां भी नहीं छोड़ा।

युवक दुकान में घुसा तो लाठी- सरियों से पीटा!

बदमाशों ने दुकान में घुसकर युवक को डंडों और सरियों से जमकर पीटा। जिससे युवक घायल हो गया। इधर, बदमाशों के सरेआम मारपीट करने से इलाके में दहशत फैल गई। आसपास मौजूद लोग मारपीट और बदमाशों के उत्पात को देख घबरा गए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं लोगों से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं बदमाशों की भी तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक युवक पर हमले की वजह सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:Jaipur: राजस्थान में मंकी पॉक्स की दस्तक... दुबई से लौटे यात्री ने स्वास्थ्य विभाग को क्यों किया चिंता में डाला?

यह भी पढ़ें: कुल्हाड़ी के वार से लहूलुहान प्रॉपर्टी कारोबारी... जानलेवा हमले के बाद कैसे बचाई जान?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो