• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Nagaur: एम्बुलेंस के साथ गया EMT घर नहीं लौटा...घरवालों ने GPS से ढूंढा तो मिली लाश ! गहराया मौत का राज

नागौर में प्रसूता के कॉल पर एम्बुलेंस लेकर गए EMT की संदिग्ध मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर घायल हालत में मिला है।
featured-img

Nagaur Crime News: यूनुस खान. नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में एम्बुलेंस EMT की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। (Nagaur Crime News) EMT प्रसूता के कॉल पर ड्राइवर के साथ नागौर गया था। मगर वापस नहीं लौटा, घर वालों ने सुबह कंट्रोल रुम की मदद से एम्बुलेंस की लोकेशन ट्रेस की। तो EMT की खून से सनी लाश मिली,वहीं ड्राइवर भी घायल हालत में मिला है।

एम्बुलेंस EMT की मौत, ड्राइवर घायल

नागौर के खींवसर कस्बे में 108 एम्बुलेंस EMT का शव मिलने से सनसनी फैल गई। EMT के शव के पास ही एम्बुलेंस का ड्राइवर भी घायल हालत में मिला। पुलिस ने उसे खींवसर CHC में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि EMT मनीष गौड़ प्रसूता के कॉल पर नागौर गए थे। मगर वापस नहीं लौटे। सुबह कंट्रोल रुम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर घटनास्थल पहुंचे। तो मनीष की लाश मिली।

एम्बुलेंस EMT की मौत का नहीं खुला राज

नागौर SP नारायण टोगस के मुताबिक बीती रात सवा 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नागौर-जोधपुर हाई-वे पर प्रेमनगर इलाके में एक घर के बाड़े में एंबुलेंस ड्राइवर और ईएमटी गंभीर घायल हालत में मिले हैं। पुलिस दोनों को सीएचसी लेकर पहुंची तो डाॅक्टर ने ईएमटी मनीष गौड़(28) को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल ड्राइवर मांगू सिंह(27) को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया। अभी तक घटनाक्रम का पता नहीं चल सका है।

नागौर पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस के मुताबिक पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मामला संदेहास्पद है, घायल ड्राइवर मांगू सिंह को होश आने पर ही कुछ पता चल पाएगा। मृतक के बड़े भाई ताराचंद गौड़ ने बताया कि मनीष और मांगू सिंह पांचला सिद्धा सीएचसी पर लगी हुई 108 एंबुलेंस में काम करते हैं। गांव में दोनों पड़ोसी हैं। रविवार रात को वे एक प्रसूता केस को छोड़ने के लिए नागौर आए थे, मगर वापस नहीं लौटे।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में BJP का 'चक्रव्यूह'! कांग्रेस को हराने के लिए 7 सीटों पर तैनात किए 2 महारथी!

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में परिवारवाद की छाया! क्या सत्ता पर परिवार का कब्जा, कार्यकर्ताओं के अरमानों पर ब्रेक?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो