राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भीलवाड़ा : जेवर लूटने के लिए की थी जंगल में बकरी चराने गई वृद्धा की हत्या, 10 महीने बाद खुलासा

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। जंगल में बकरी चराने गई महिला की हत्या जेवर लूटने के लिए की गई थी। 10 महीने बाद चूरू पुलिस ने मांडलगढ़ थाना इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। इस मामले में...
05:02 PM Aug 06, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
featuredImage featuredImage

Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा। जंगल में बकरी चराने गई महिला की हत्या जेवर लूटने के लिए की गई थी। 10 महीने बाद चूरू पुलिस ने मांडलगढ़ थाना इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है, जबकि तीन किशोरों को निरुद्ध किया है।

जंगल में बकरियां चराने गई थी महिला

भीलवाड़ा SP राजन दुष्यंत के मुताबिक मांडलगढ़ थाने के मुकनपुरिया गांव की छोटी देवी 9 नवंबर 2023 को सुबह साढ़े दस बजे घर से बकरियां चराने मुकनपुरिया की चरागाह में गईं थीं। शाम साढ़े पांच बजे तक वह घर नहीं लौटी, जबकि बकरियां घर आ गई। इसके बाद बुजुर्ग महिला के पति नंदा और बेटा उसकी तलाश करने गए।

परिजनों को मिली खून से सनी लाश

पुलिस के मुताबिक परिजनों और ग्रामीणों को श्मशान घाट के पास छोटी देवी की खून से भरी लुगड़ी मिली। 200 मीटर दूर महिला की खून से सनी लाश मिली। छोटी देवी के शरीर पर चोट के निशान थे। ब्लाउज से गले में फंदा लगा हुआ था। महिला के जेवर भी गायब थे।(Bhilwara Crime News)

पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ किया खुलासा

परिजनों की शिकायत पर थाना प्रभारी चंद्रप्रभात के नेतृत्व में महिला की हत्या की जांच के लिए टीम गठित की गई। टीम ने वारदात वाली जगह तक आने-जाने वाले सभी रास्तों पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। रूट मैप तैयार कर संदिग्धों की तलाश की।  इसके बाद मांडलगढ़ थाने के बीट कांस्टेबल अनिल और मोहन लाल ने संदिग्ध मुकंदपुरिया निवासी कालूलाल को पकड़ा। पूछताछ में उसने हत्या की वारदात कबूल की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जेवरात लूटने के लिए की गई थी हत्या

पुलिस के मुताबिक छोटी देवी चारागाह में अक्सर बकरियां चराने आतीं थीं। वह सोने के गहने पहनती थीं। आरोपी को इस बात की जानकारी थी इसलिए उसने तीन किशोरों के साथ प्लानिंग की। रैकी करने के बाद चारागाह पहुंचते ही महिला की हत्या कर उसके गहने लूट लिए और लाश झाड़ियों में छुपाकर भाग गए।

यह भी पढ़ें : खदानों की उड़ती धूल- जानलेवा गड्ढों की जगह अब 'हरितिमा ढाणी' गोपालपुरा सरपंच का 15 अगस्त पर दिल्ली में सम्मान

यह भी पढ़ें : "महिला को प्रेग्नेंट करो और 25 लाख पाओ..." साइबर ठगों का ऑफर देख इस दबंद IPS अधिकारी के उड़े होश

Tags :
bhilwara crime newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़