Crime news: मुंबई पुलिस ने जोधपुर में 100 करोड़ की ड्रग बरामद की, जोधपुर के मोगरा व झालामंड इलाके में मारा छापा
Crime news: जोधपुर । मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर में 100 करोड़ से अधिक की एमडी ड्रग्स बरामद की है। बताया जाता है कि दिसंबर में मुंबई में पकड़े गए एक ड्रग तस्कर की निशानदेही पर यह कार्रवाई जोधपुर के मोगरा और झालामंड इलाके में की गई।
बताया जाता है कि जिस जगह से ड्रग बरामद की गई, वह दो महीने पहले ही किराए पर ली गई थी। अब इस संबंध में मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार एमडी ड्रग्स को लेकर मुंबई पुलिस ने दिसंबर महीने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। (Crime news) आरोपी की निशानदेही और बयान के आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुंबई पुलिस जोधपुर आ पहुंची। यहां दो जगहों पर छापेमारी कर 100 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद की है।
बाहर से सर्विस सेंटर, अंदर चल रहा था गोरखधंधा
पुलिस ने यहां एक ऐसे ठिकाने का भंडाफोड़ किया जहां बाहर सर्विस सेंटर लिखा था। वहीं, अंदर जाने पर मेहंदी की आड़ में एमडी ड्रग्स का कारोबार चल रहा था। मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई शनिवार रात 12 बजे हुई जब अचानक मुंबई पुलिस के अधिकारी और जवान कई गाड़ियों में सवार होकर जोधपुर के मोगरा और झालामंड इलाके में पहुंचते।
दोनों जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस की टीम यहां दबिश देने पहुंची, स्थानीय लोगों और ड्रग कारोबारियों के होश उड़ गए। बताया जाता है कि ये दोनों ठिकाने दो महीने पूर्व किराए पर बिना आधारकार्ड और एग्रीमेंट के किराए पर दे दिए गए थे।
मुंबई पुलिस के अनुसार इस दबिश के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई है। (Crime news) उधर,जोधपुर के कुड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में मुंबई पुलिस ने दबिश देते हुए करोड़ों की ड्रग बरामद की। इस मामले में मकान मालिक पर गाज गिर सकती है। पुलिस के अनुसार बरामद की गई ड्रक की कीमत 100 करोड़ से अधिक है।
ये भी पढ़ें : Alwar Crime News: सरकारी नौकरी और संपत्ति के लिए पिता का अपहरण कर पीटा, बेटा - बहू फरार...
.