राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: MP के युवक ने मोबाइल गिरवी रख दुकानदार से 50 रुपए लिए उधार...फिर फंदे से लटकी मिली लाश !

MP Youth Suicide Bhilwara: भीलवाड़ा में मध्यप्रदेश के एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।(MP Youth Suicide Bhilwara) बताया जा रहा है कि युवक अपनी जान देने से पहले एक दुकानदार के पास पहुंचा। युवक ने दुकानदार...
04:23 PM Sep 24, 2024 IST | Rajasthan First

MP Youth Suicide Bhilwara: भीलवाड़ा में मध्यप्रदेश के एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।(MP Youth Suicide Bhilwara) बताया जा रहा है कि युवक अपनी जान देने से पहले एक दुकानदार के पास पहुंचा। युवक ने दुकानदार के पास अपना मोबाइल गिरवी रखकर 50 रुपए उधार लिए। इसके कुछ देर बाद उसकी लाश फंदे पर झूलती मिली। पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी पहुंचाया, जिसका परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

MP के युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

भीलवाड़ा के संगम चौराहे के पास एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से झूलता मिला। गुलाबपुरा थाने के अनिल कुमार के मुताबिक लोगों ने पेड़ से शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की, तो पता लगा कि युवक मध्यप्रदेश के शहडोल के खम्महरिया का रहने वाला प्रदीप कुमार है। जो यहां एक फैक्ट्री में मजदूर था। मगर सितंबर के बाद वो फैक्ट्री में काम करने नहीं गया था।

दुकानदार के पास मोबाइल गिरवी रख उधार लिए 50 रुपए

पुलिस की छानबीन में एक और बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी जान देने से पहले पास ही एक दुकानदार के पास गया था। उसने दुकानदार से 50 रुपए उधार लिए और इसकी एवज में अपना मोबाइल गिरवी रखा। युवक ने दुकानदार से कहा था कि कुछ देर बाद वो उसके पैसे लौटाकर मोबाइल ले जाएगा। मगर कुछ देर बाद उसने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं उसके परिजनों को सूचना भेजी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: जीवित महिला का बन गया डेथ सर्टिफिकेट ! मेयर बोलीं- आवेदक ने सभी जरुरी दस्तावेज दिए, हमारी गलती नहीं

यह भी पढ़ें:'सड़क नहीं तो वोट नहीं...' विधानसभा उप-चुनाव से पहले टोंक के देवली में क्यों लग रहे ऐसे नारे

Tags :
Bhilwara newsMP Youth Suicide BhilwaraMP के युवक ने फांसी लगाकर दी जानRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article