राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Barmer: '20 रुपए के पाउडर से चमक जाएगी ज्वैलरी'...बाड़मेर में झांसा देकर पद्मश्री अवॉर्डी के घर ठगी

Mother Daughter Cheated Barmer:  बाड़मेर। अगर आपके घर भी कोई आकर कहे कि 20 रुपए के पाउडर से वो आपके सोने- चांदी के जेवरात चमका सकता है, तो सावधान हो जाएं। यह ठग हो सकते हैं। बाड़मेर में शुक्रवार को...
06:00 PM Sep 20, 2024 IST | Rajasthan First

Mother Daughter Cheated Barmer:  बाड़मेर। अगर आपके घर भी कोई आकर कहे कि 20 रुपए के पाउडर से वो आपके सोने- चांदी के जेवरात चमका सकता है, तो सावधान हो जाएं। यह ठग हो सकते हैं। बाड़मेर में शुक्रवार को ऐसी ही कुछ बातों में उलझाकर पद्मश्री अवॉर्डी मृगराज जैन के घर ठगी का मामला सामने आया है। ठग दिवंगत समाजसेवी मगराज जैन की पत्नी और बेटी को झांसा देकर सोने-चांदी के जेवरात लेकर (Mother Daughter Cheated Barmer) भाग गए।

20 रुपए के पाउडर से ज्वैलरी चमकाने का दिया झांसा

बाड़मेर के महावीर नगर में पुलिस चौकी से कुछ दूर पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित दिवंगत मगराज जैन का परिवार रहता है। शुक्रवार को मां- बेटी घर पर थी, तभी दरवाजे पर दो लोगों ने दस्तक दी। दोनों ने मां- बेटी को बताया कि वो 20 रुपए का एक पाउडर लेकर आए हैं। इससे आपके सोने- चांदी के आभूषण एकदम चमक जाएंगे। मां- बेटी ने पाउडर का उपयोग देखने के लिए कुछ पीतल के बर्तन दोनों लोगों को दिए, दोनों ने पाउडर से बर्तन चमका दिए।

सोने- चांदी की ज्वैलरी लेकर भाग गए दोनों ठग

पीतल के बर्तन पाउडर से चमकने लगे तो दोनों मां- बेटी को उन पर भरोसा हो गया। इसके बाद मां- बेटी ने अंगूठी, कंगन और सोने की चेन उतार कर दोनों को दे दी। दोनों ने गहने पानी में डाल दिए, इसके बाद पाउडर डाला तो पानी लाल हो गया। इस बीच बदमाशों ने नजरें चुराकर पानी से आभूषण निकाल लिए और कुछ देर में आने की बात कहकर भाग गए।

दोनों ठगों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाले गए। पुलिस अधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम और अपराधियों के हुलिए की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ठगों की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित परिवार दिवंगत मृगराज जैन का है, जिन्हें समाजसेवा के लिए 1989 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। 2014 में मृगराज जैन का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें :DEEG: 'गुमशुदा विधायक नौक्षम चौधरी की तलाश' सोशल मीडिया पोस्ट क्या बोलीं MLA?

यह भी पढ़ें :SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत का हर राज खुलेगा! कलेक्टर ने CMO भेजी जांच रिपोर्ट...अब सरकार करेगी फैसला

Tags :
Barmer NewsMother Daughter Cheated BarmerRajasthan Newsबाडमेर न्यूजबाड़मेर में ठगीबाड़मेर में पद्मश्री अवॉर्डी के घर ठगीराजस्थान न्यूज़
Next Article