• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhilwara : भीलवाड़ा में घर में घुसे हथियारबंद बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर लूट ले गए नकदी और जेवरात

Bhilwara Crime news : भीलवाड़ा। जिले में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण बिजौलियां कस्बे में सामने आया है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर...
featured-img

Bhilwara Crime news : भीलवाड़ा। जिले में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका ताजा उदाहरण बिजौलियां कस्बे में सामने आया है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को बंधक बना लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों ने दो और घरों में भी लूटपाट की कोशिश की, मगर लोगों के जाग जाने से बदमाश फरार हो गए।

बंधक बनाकर लूट ले गए नकदी-जेवरात

बिजौलिया के फकीर मोहल्ले में कैलाश खटीक के यहां बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कैलाश के मुताबिक बीती रात करीब 2 बजे 6 बदमाश मैन गेट का लॉक खोलकर घर में दाखिल हुए। उस वक्त परिवार के सभी लोग अपने कमरों में सो रहे थे। बदमाशों ने कैलाश, उसकी पत्नी, पिता और बेटे को जगाया। इसके बाद बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया। परिवार को बंधक बनाने के बाद बदमाश मकान में रखी आलमारी और बक्से से 10 तोला सोने के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी लूटकर ले गए।

दो और मकानों में लूट की कोशिश

बदमाशों ने कैलाश खटीक के मकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद नीलेश लक्षकार और एक अन्य व्यक्ति के घर पर भी धावा बोला। मगर दोनों ही मकानों में परिवार के लोगों के जाग जाने और शोर मचाने से बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और भाग गए।(Bhilwara Crime news)

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बिजौलिया में लूट की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मगर तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से FSL टीम के जरिए सबूत जुटाए हैं और बदमाशों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Ajmer Dargah: दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा भड़काऊ नारा मामला, कोर्ट का बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों पूर्व BJP जिलाध्यक्ष महिपत सिंह को 10 माह से तलाश रही बूंदी पुलिस? जानिए पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो