राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Meerut: बीवी का बर्थ डे मनाने लंदन से आया पति..फिर ड्रम में टुकड़ों में मिली लाश ! अब खुला खौफनाक राज

UP के मेरठ में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, यहां लंदन से बीबी का बर्थडे मनाने आए पति की बीबी ने ही जान ले ली।
12:07 PM Mar 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक ड्रम में एक शख्स की लाश कई टुकड़ों में मिली। (Meerut Crime News) जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अब इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है, वो और भी खौफनाक है। पुलिस के मुताबिक बीवी ने ही पति का कत्ल किया और प्रेमी की मदद से लाश को टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल दिया।

ड्रम में टुकड़ों में मिली सौरभ की लाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या का मामला आया है। सौरभ राजपूत की लाश एक ड्रम में कई टुकड़ों में मिली। ड्रम इतनी मजबूती से पैक किया गया था कि पुलिस को उसे खोलने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस को पत्नी पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई, इसके बाद जो खौफनाक खुलासा हुआ उसे सुनकर आपका भी कलेजा हिल जाएगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बीवी ने ही पति का कर दिया कत्ल !

सौरभ राजपूत की हत्या का यह मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का है। इस मामले में पुलिस ने शक होने पर उनकी बीबी मुस्कान और प्रेमी साहिल को पकड़ा। जब इनसे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि पत्नी ने ही सोते समय पति पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमी साहिल भी आ गया। दोनों ने लाश के टुकडे कर ड्रम में डाल दिया और उसे सीमेंट लगाकर पैक कर दिया। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लंदन से बीवी का बर्थ डे मनाने आया

सौरभ राजपूत ने 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था, इसलिए सौरभ किराए का कमरा लेकर पत्नी के साथ रह रहा था। दोनों की पांच-छह साल की बेटी भी साथ रहती है, सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में लंदन में काम करता था, काम के सिलसिले में अक्सर विदेश ही रहता था। हाल ही उसकी बीबी मुस्कान का बर्थ डे था, तो सौरभ बीबी का बर्थ डे मनाने लंदन से मेरठ आया। मगर यहां बीबी ने ही उसकी जान ले ली।

पति की जान लेकर हिमाचल की सैर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरभ के विदेश होने पर मुस्कान साहिल के नजदीक आई। मगर इस बार जब सौरभ मेरठ लौटा तो साहिल मुस्कान पर शादी का दवाब बनाने लगा। संभवतया इस दवाब के बाद ही मुस्कान ने सौरभ राजपूत की चाकू से वारकर जान ले ली। इसके बाद मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया कि वह पति के साथ हिमाचल की सैर पर जा रही है और वारदात कर आसानी से वहां से फरार हो गई।

यह भी पढ़ें: Rotten Momo Factory: मोहाली की गंदगी में पक रहा था ज़हर! मोमोज फैक्ट्री से मिला कुत्ते का सिर

यह भी पढ़ें: Nagpur Violence FIR: नागपुर में हिंसा के बाद कर्फ्यू, विहिप और बजरंग दल के नेताओं पर एफआईआर

Tags :
Meerut Crime NewsMeerut NewsMeerut PoliceSaurabh Rajput Murder MerrutUP Newsमेरठ क्राइम न्यूजमेरठ पुलिससौरभ राजपूत हत्याकांड मेरठ
Next Article