राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Shahpura: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गए मास्टरजी ! पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Masterji Reached School Drunk: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। शाहपुरा के एक सरकारी स्कूल आज जमकर हंगामा हुआ। एक मास्टरजी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल (Masterji Reached School Drunk) पहुंच गए। मास्टरजी स्कूल के उप प्राचार्य भी हैं। ऐसे...
05:15 PM Sep 27, 2024 IST | Rajasthan First

Masterji Reached School Drunk: प्रेमकुमार गढ़वाल. भीलवाड़ा। शाहपुरा के एक सरकारी स्कूल आज जमकर हंगामा हुआ। एक मास्टरजी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल (Masterji Reached School Drunk) पहुंच गए। मास्टरजी स्कूल के उप प्राचार्य भी हैं। ऐसे में शराब के नशे में वो स्कूल स्टाफ पर रौब झाड़ने लगे और जमकर हंगामा किया। इसके बाद जब मास्टरजी का हंगामा बढ़ता ही रहा तो स्कूल स्टाफ ने पुलिस बुलाई। पुलिस मास्टरजी को नशे की हालत में अस्पताल लेकर पहुंची। तब मामला शांत हुआ।

नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे उप प्राचार्य

शिक्षक के नशे में धुत होकर स्कूल में हंगामे करने की यह घटना शाहपुरा के जहाजपुर की है। जहां श्री महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे। उप प्राचार्य भवानी ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया। कभी किसी को गाली देने लगे, तो किसी से अभद्र व्यवहार पर उतारु हो गए। जिससे स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ स्टाफ भी सहम गया। काफी देर तक मास्टरजी को होश में लाने की कोशिश की गई। मगर नशे में धुत मास्टरजी का हंगामा नहीं थमा।

घर भेजा तो फिर स्कूल आकर किया हंगामा

उप प्राचार्य के शराब के नशे में स्कूल में हंगामा मचाने से स्कूल का माहौल अशांत हो गया। बच्चे भी इस नजारे को देखने लगे। इस बीच किसी ने मास्टरजी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। हंगामा बढ़ता देख प्रधानाचार्य ने उप प्राचार्य के परिजनों को सूचना दी। परिजन मास्टरजी को घर ले गए। मगर कुछ देर बाद मास्टरजी फिर स्कूल के गेट पर आकर हंगामा करने लगे। इसके बाद स्टाफ ने पुलिस बुला ली।

पुलिस ने शिक्षक को अस्पताल में कराया भर्ती

जहाजपुर थाने के सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह के मुताबिक इस मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य ने उप प्राचार्य भवानीराम के खिलाफ रिपोर्ट दी। भवानीराम पर शराब के नशे में स्कूल पहुंच कर गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार कर हंगामा करने का आरोप है। भवानीराम को नशे में होने की वजह से जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :Crime News Analysis : साबरमती जेल में बंद लॉरेंस और काला जठेड़ी गैंग में फूट ! रोहतक गैंगवार का आरोपी फरार

यह भी पढ़ें :Ajmer: रुपनगढ़ गोली कांड में बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार...जमीन किसकी ? नहीं खुला राज

Tags :
Bhilwara newsjahajpur newsMasterji Reached School DrunkRajasthan NewsShahpura newsजहाजपुर न्यूजभीलवाड़ा न्यूजराजस्थान न्यूज़शाहपुरा न्यूज
Next Article