राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड...जंगल में फरारी काट रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश

शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड में पुलिस ने तीन फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं, मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
01:58 PM Nov 07, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Manish Meena Murder Case Bundi:  राजस्थान के बूंदी शहर में शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है। (Manish Meena Murder Case Bundi) हालांकि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद तीनों आरोपी जंगलों में फरारी काट रहे थे। जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया है। अब पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है।

चार में से तीन आरोपी गिरफ्तार

बूंदी कोतवाली थाना इलाके में लंका गेट अम्बेडकर सर्किल के पास सोमवार देर शाम शिक्षक मनीष मीणा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने बीती रात धर दबोचा। तीनों आरोपी सदर थाना इलाके के भीमलत के जंगल से पकड़े गए हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 पुलिस टीम लगी हुईं थीं। एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

भीमलत के जंगलों में काटी फरारी

बूंदी DSP अरुण मिश्रा के मुताबिक हत्या की वारदात के बाद आरोपी भीमलत के जंगलों में चले गए। आरोपी जंगल में ही फरारी काट रहे थे। इधर, आरोपियों की तलाश के लिए SP राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर ASP उमा शर्मा के सुपरविजन में 10 अलग अलग पुलिस टीम जुटी हुईं थीं। पुलिस टीमों को चारों दिशाओं में भेजा गया। इस बीच पुलिस को आरोपियों के भीमलत के जंगल में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया।

मुख्य आरोपी अभी तक फरार

बूंदी DSP अरुण मिश्रा ने बताया कि मनीष मीणा की हत्या के मामले में सदर थाना क्षेत्र की तिरुपति नगर निवासी मोनू पुत्र किशन बैरवा, रायथल थानां क्षेत्र के खड़खड़ निवासी दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक और सदर थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी निवासी विशाल पुत्र छीतर रैगर को गिरफ्तार किया है। हत्या का मुख्य आरोपी बरखेड़ा थाना नमाना निवासी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जरनेल सिंह है। पुलिस टीम मुख्य आरोपी की भी तलाश में जुटी हैं। जल्द गुरप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी के बाद सुनीता से पूछताछ, नहीं खुला हत्या का राज?

यह भी पढ़ें: Jodhpur: मौसी के घर गए थे बच्चे...घर लौटे तो मिली मां की खून से सनी लाश ! हत्या का आरोपी पति फरार

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsManish Meena Murder Case BundiRajasthan Newsबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड
Next Article