राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड...40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कांग्रेस बोली- BJP राज में कोई सुरक्षित नहीं

बूंदी में शिक्षक मनीष मीना की हत्या के 40 घंटे बाद भी आरोपी फरार हैं, अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है।
01:31 PM Nov 06, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Manish Meena Murder Case Bundi: राजस्थान के बूंदी में मामूली कहासुनी के बाद शिक्षक मनीष मीना की हत्या को 40 घंटे बीत चुके हैं। (Manish Meena Murder Case Bundi) इस बीच 18 घंटे तक धरना- प्रदर्शन चला। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर लोगों का गुस्सा शांत किया। मगर पुलिस के हाथ वारदात के 40 घंटे बाद भी खाली हैं, अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं।

40 घंटे बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर

बूंदी में शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड के 40 घंटे बाद भी हत्या की वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ की, मगर आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि यह पूरी वारदात घटना स्थल के पास लगे CCTV में कैद हो चुकी है और पुलिस के पास फुटेज भी हैं। इसके बावजूद अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं।

बिगड़ती कानून व्यवस्था से लोग भयभीत- पायलट

अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता हत्याकांड को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के कुशासन में प्रदेश में अपराध चरम पर हैं। अपराधी निरंकुश होकर रोज नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था से आमजन भय के माहौल में जीने को मजबूर है। पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले।

भाजपा के कुशासन में कोई सुरक्षित नहीं- डोटासरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सरकार हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मनीष के परिवार को न्याय दिलाए। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भाजपा के कुशासन में कोई सुरक्षित नहीं है। सरकार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बजाय बदमाशों को संरक्षण दे रही है।

सांसद ओम बिरला ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिक्षक मनीष मीणा की मौत पर दुख जताया है। बिरला ने पुलिस महानिरीक्षक से बात कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बिरला ने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं, सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है, परिवार को जल्द न्याय मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवार से की बात

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी बूंदी के सरकारी विद्यालय के शिक्षक मनीष मीणा की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने  मनीष के परिजनों से फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की। इसके साथ ही उन्हें जल्द न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया।  मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले में बूंदी पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी से पूछताछ के बाद अब अनिता की प्रॉपर्टी की जांच !

यह भी पढ़ें: Bundi: शिक्षक की हत्या के 18 घंटे बाद थमा विरोध प्रदर्शन, 2 संदिग्ध पकड़े, केस ऑफिसर स्कीम में होगी जांच

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsManish Meena Murder Case BundiRajasthan Newsबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड
Next Article