कौन है लॉरेंस बिश्नोई गैंग की 'मैडम माया'...जुर्म की दुनिया का खूंखार चेहरा, गैंग के गुर्गों को करती है को-ऑर्डिनेट
Lawrence Bishnoi Gang: जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसते हुए गैंग की सबसे अहम सदस्य 'मैडम माया' समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश न सिर्फ जेल में बंद बिश्नोई के गुर्गों से संपर्क रखते थे, बल्कि गैंग के खतरनाक संदेशों को भी बाहर तक पहुंचाने का काम करते थे। ( Lawrence Bishnoi Gang) 'मैडम माया' गैंग में अपनी शक्ति और प्रभाव के लिए जानी जाती थी, और इसके हर आदेश को उसके सदस्य पूरी तरह से मानते थे। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने गैंग के भीतर के कई राज़ उजागर करने का रास्ता खोल दिया है, जो अपराध की दुनिया में हलचल मचाने वाला हो सकता है।
मैडम माया का गैंग में अहम रोल
मैडम माया, जिनका असली नाम सीमा उर्फ रेणु है, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एक अहम सदस्य थी और उसे गैंग के अंदर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। वह यह तय करती थी कि गैंग के किस सदस्य की जमानत करवानी है, किस बदमाश को किस जेल से ट्रांसफर किया जाए और कौन-सा वकील किस सदस्य का केस लड़ेगा। इसके अलावा, जेल में बंद गैंग के सदस्यों से संपर्क बनाए रखना और उनके संदेश को लोकल गैंग तक पहुंचाना भी उसकी जिम्मेदारी थी।
पुलिस की गिरफ्त में 'मैडम माया'
जयपुर पुलिस के मुताबिक, मैडम माया पिछले दो सालों से इस गैंग के लिए काम कर रही थी और उसकी जानकारी में जेल में बंद बदमाशों का पूरा नेटवर्क था। वह विदेश में बैठे कई अपराधियों के संपर्क में भी थी। पुलिस ने बताया कि इस महिला बदमाश के खिलाफ जयपुर, दिल्ली और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं, और अब तक गैंग के सात बदमाश पकड़े जा चुके हैं।
गैंग की योजना और पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, इस गैंग की योजना जयपुर में किसी व्यापारी पर फायरिंग करने की थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। ये गिरफ्तारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो गैंग के और भी राज खोल सकती है।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: डेंगू से बीकानेर में महिला कांस्टेबल की मौत...अब तक एक हजार बीमार, कैसे करें बचाव ?
यह भी पढ़ें: ठोक दो' से लेकर 'चीयर लीडर्स' तक... राजस्थान की सियासत में गिरती नेताओं की जुबानी
.