Lawrence Gang Hanumangarh : लॉरेंस गैंग की डॉक्टर को धमकी, कॉल नहीं उठाने पर किया वॉट्सएप मैसेज- जान प्यारी नहीं है क्या
Lawrence Gang Threat Hanumangarh Doctor : हनुमानगढ़। राजस्थान में लॉरेंस गैंग का खौफ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब एक बार फिर हनुमानगढ़ के एक डॉक्टर को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। डॉक्टर को कॉल अटेंड नहीं करने पर वॉट्सएप मैसेज कर फिरौती देने के लिए धमकाया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रोहित गोदारा के नाम से मांगी फिरौती
हनुमानगढ़ में डॉक्टर पारस जैन के मुताबिक 25 जून को उनके पास रोहित गोदारा के नाम से कॉल आया। जिसमें फिरौती देने की मांग की गई और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। डॉक्टर का कहना है कि 25 जून से लगातार उनके पास कॉल आ रहे हैं। कॉल रिसीव नहीं करने पर अनमोल बिश्नोई के नाम से वॉट्स एप मैसेज आया। जिसमें लिखा था कॉल उठा ले, जान प्यारी नहीं है क्या? इस तरह के मैसेज आने के बाद पुलिस को शिकायत की है।
डॉक्टर को पहले भी धमका चुकी गैंग
डॉक्टर को रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है। जिसके चलते इसके पीछे लॉरेंस गैंग का हाथ होने की आशंका भी जताई जा रही है। डॉक्टर पारस जैन को पहले भी इस तरह की धमकी मिली थी। तब लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने उन्हें लगातार कॉल किए थे। अब फिर से उन्हें फिरौती देने के लिए धमकाया जा रहा है।
#Hanumangarh में एक बार फिर से लारेंस गैंग का साया मंडराने लगा है। यहां के डॉक्टर पारस जैन को फिरौती के लिए कॉल आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है...#hanumangarhnews #latestnews #LawrenceBishnoi… pic.twitter.com/4YhRV2Y1ym
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 28, 2024
कॉल कहां से आया ? जांच कर रही पुलिस
हनुमानगढ़ टाउन थाने की सब इंस्पेक्टर ज्योति के मुताबिक गैंगस्टर रोहित गोदारा और अनमोल बिश्नोई के नाम से डॉक्टर को धमकी मिलने की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि कॉल कहां से आया ? इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है या कोई फेक कॉल कर डॉक्टर को धमका रहा है।
क्या तिहाड़ जेल से गैंग चला रहा लॉरेंस ?
लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उस पर हत्या, जबरन वसूली जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। मगर माना जा रहा है कि लॉरेंस जेल से ही गैंग को ऑपरेट कर रहा है, उसके गुर्गे इसी तरह फोन कॉल और वॉट्सएप मैसेज कर लोगों को फिरौती के लिए धमका रहे हैं। पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था।(Lawrence Gang Threat Hanumangarh Doctor)
यह भी पढ़ें : चीन में भीनमाल के मोबाइल व्यापारी की हत्या!, किडनैपर ने पिता को कॉल कर मांगे थे 1 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : अलवर में नगर परिषद का गजब खेल! तीये से पहले ही श्मसान से मृतक की अस्थियां गायब...अब भटक रहे परिजन
.