राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: लॉरेंस गैंग की राजस्थान में फिर दहशत...! अब श्रीगंगानगर के कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब श्रीगंगानगर जिले के कारोबारी को धमकी दी है। कारोबारी से 5 करोड़़ फिरौती मांगी है।
03:35 PM Jan 07, 2025 IST | Rajasthan First

Lawrence Gang Threat: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने एक बार फिर राजस्थान में दहशत फैलाने की कोशिश की है। (Lawrence Gang Threat) लॉरेंस गैंग ने श्रीगंगानगर जिले के एक कारोबारी को 5 करोड़ की फिरौती देने के लिए धमकाया है और फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में श्रीविजयनगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है, पुलिस जांच कर रही है।

श्रीगंगानगर के व्यापारी को धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग दहशत का सबब बनी हुई है। लॉरेंस गैंग आए दिन राजस्थान के कारोबारियों को धमका रही है। अब एक बार फिर इस  गैंग की ओर से एक व्यापारी को धमकी दी गई है। यह व्यापारी श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर का रहने वाला बताया जा रहा है, हालांकि व्यापारी के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है। इस मामले में श्रीविजयनगर थाना पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद गैंगस्टर की ओर से धमकाने का खुलासा हुआ।

5 करोड़ की फिरौती मांग रहा गैंगस्टर

व्यापारी को धमकाने के मामले में सामने आया है कि व्यापारी को सोमवार रात वॉट्स एप कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़ा हुआ है। उसने व्यापारी को 5 करोड़ की फिरौती देने को कहा। इसके साथ ही फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस धमकी भरे कॉल से व्यापारी घबरा गया, हालांकि अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कॉटन का कारोबारी है पीड़ित !

गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने जिस व्यापारी को धमकाया है, उसकी कॉटन की फैक्ट्री बताई जा रही है। गैंग ने पहले व्यापारी को फिरौती के लिए धमकाया। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए व्यापारी के बेटे के मोबाइल पर भी कॉल कर फिरौती की डिमांड की गई। फिलहाल पुलिस ने व्यापारी के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं और कॉल करने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में 4KM तक कार के बोनट पर लटका युवक... गेस्ट हाउस के बाहर फेंककर भागा... अधिकारी की गाड़ी!

यह भी पढ़ें:HMPV: चीन से आया नया वायरस कितना खतरनाक? भारत के 4 राज्यों में मरीज, कैसे करें बचाव ?

Tags :
Gangster Lawrence BishnoiGangster Rohit Godara Threat Sri Ganganagar RajasthanLawrence Gang ThreatRajasthan Crime NewsRajasthan NewsShriGanganagar Newsगैंगस्टर रोहित गोदारागैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईराजस्थान न्यूज़श्रीगंगानगर न्यूज
Next Article