• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: लॉरेंस बिश्नोई के चक्कर में बुरी फंसी 'लेडी डॉन' ! सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो सोशल मीडिया पर डालना लड़की को भारी पड़ गया। अजमेर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।
featured-img

Lawrence Bishnoi News: राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की वजह से एक युवती पुलिस के शिकंजे में पहुंच गई। (Lawrence Bishnoi News) इस युवती को सिविल लाइन थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम शिवानी है और उसे आपत्तिजनकर सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस ने पकड़ा है। हैरानी की बात यह है कि लड़की ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को लेडी डॉन लिख रखा है।

लॉरेंस की फोटो डाल मुश्किल में फंसी युवती

यह पूरा मामला राजस्थान के अजमेर जिले का है। जहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने शिवानी नाम की लड़की को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कवर फोटो पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगा रखी थी। इसकी जानकारी पुलिस को लगी, इसके बाद जांच की गई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद युवती को हिरासत में लिया गया है।

सोशल मीडिया पर खुद को बता रखा लेडी डॉन

पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर जिस लड़की को पकड़ा है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ी ताताद में फॉलोअर्स है। हैरानी की बात ये भी है कि लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को लेडी डॉन लिख रखा है। जिससे युवती की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि लड़की ने गैंगस्टर का फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है।

पहले हथियारों के साथ डाली थी REEL

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि युवती ने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो और कारतूस से S लिखी तस्वीर भी पोस्ट की है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी लड़की इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट कर चुकी है। कुछ महीने पहले भी लड़की को हथियार के साथ रील पोस्ट करने के मामले में पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक लड़की फेमस होने के लिए इस तरह की पोस्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Tonk: थप्पड़ कांड के पीड़ितों का दर्द सुनने पहुंचे BAP विधायक, कलेक्टर,SP, SDM के निलंबन की मांग

यह भी पढ़ें: 2 साल की बच्ची से दरिंदगी पर मां ने नहीं करवाई FIR, थानेदार ने खुद लड़ा 5 साल केस...उम्रकैद दिलवाकर माने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो