• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Latest Datia News: हाथों मेंहदी-16 श्रंगार करके दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार, ना पहुंची बारात और दूल्हा भी हुआ फरार, पढ़े पूरी खबर...

Datia MP News: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में एक दुल्हन, दूल्हे का इंतज़ार करते-करते थक गई पर वो नहीं आया। दतिया में एक दुल्हन के साथ विवाह के नाम पर धोखाधड़ी कर के कई बार दुष्कर्म करने का मामला...
featured-img

Datia MP News: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में एक दुल्हन, दूल्हे का इंतज़ार करते-करते थक गई पर वो नहीं आया। दतिया में एक दुल्हन के साथ विवाह के नाम पर धोखाधड़ी कर के कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। मामले का खुलासा तब हुआ जब शादी के दिन दुल्हन तैयार होकर बारात और दूल्हे के आने का इंतज़ार कर रही थी, लेकिन ना ही बारात लेकर दूल्हा नहीं आया और ना ही उसकी कोई खबर।

बारात के स्वागत की थी पूरी तैयारी

दुल्हन सहित लड़की का पूरा परिवार काफी खुश था आखिर बेटी की 20 मई को शादी जो होनी थी। मैरिज गार्डन में लड़की वालों ने बारात के स्वागत की पूरी तैयारियां कर लीं थीं। दुल्हन भी शादी के लिए जोड़ा पहन कर तैयार थी और रिश्तेदारों में भी एक अलग उत्साह था। काफी देर तक लड़की वाले इसी इंतजार में थे कि अब बस अब बारात आने ही वाली है। लेकिन अधिक वक्त बीत जाने पर सबको टेंशन होने लगी, क्योंकि ना तो वक्त रहते बारात आई और ना ही दूल्हे का कुछ अता-पता था।

सजे-धजे खड़े रिश्तेदार भी अब ऊंघास भरने लगे और कानाफूसी का दौर चलने लगा। देखते-देखते ही आधी रात तक आखिर लड़की वालों का सब्र का बांध टूटने लगा। बारातियों के लिए खाना, सजावट जैसी सारी सुविधाओं में किया गया खर्च व्यर्थ गया। साथ ही परिवार के साथ साथ दुल्हन को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। (Latest Datia News)

पूरा मामला समझ में आने के बाद की पुलिस में शिकायत

आखिर वह घड़ी आ ही गई जब सब्र का बांध टूट गया और दुल्हन के साथ-साथ पूरे परिवार को मामला समझ में आया। इसके बाद बीते मंगलवार को पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कारवाई गई। इस शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जिस युवक के साथ पीड़ित लड़की की शादी होनी तय हुई थी वह आया ही नहीं। दुल्हन ने जब दूल्हे के नंबर पर कॉल किया, तब दूल्हे का फोन बंद आ रहा था। इतना ही नहीं दुल्हन ने बताया कि शादी का झांसा देकर युवक ने 26 वर्षीय पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने मंगलवार की शाम दूल्हे पर दुष्कर्म सहित धारा 376, 366 में मामला दर्ज कर लिया। (Latest Datia News)

झूठ बोल कर की फ़ेसबुक पर दोस्ती

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि 5 साल पहले एक युवक की उससे फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था। लेकिन तब आरोपी युवक ने अपना गलत नाम आदित्य बताया था। आरोपी ने खुद को राजीव गांधी नगर जयपुर का मूल निवासी बताया, जो कि गलत था। जब दोस्ती प्यार में बदली और मुलाक़ात का सिलसिला शुरू हुआ तो युवक ने अपना सही नाम और पता लड़की से कहा। हालांकि, लड़की ने युवक के द्वारा कही गई पुरानी झूठी बातों को दरकिनार करते हुए रिश्ते को बरकरार रखा। फिलहाल, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। (Latest Datia News)

ये भी पढ़ें : Karauli Crime News : मूक बधिर बच्ची को किसने जलाया ? मां बोली- मरने से पहले इशारों में सब बताया, पुलिस सुन ही नहीं रही

ये भी पढ़ें : Jhunjhunu Crime News: बेख़ौफ़ शराब माफिया ने दूसरी जगह से शराब लेने पर बेरहमी से पीटकर युवक को मौत के घाट उतारा, वीडियो वायरल...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो