राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kotputli News: कावड़ लेकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, 2 अन्य हुए घायल...परिवार में मचा कोहराम

Kotputli News: कोटपूतली। पानेड़ा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल, ग्राम कायमपुरा बास से युवकों का एक दल हरिद्वार से डाक कावड़ लाने के लिए रवाना हुआ था। मंगलवार देर रात वापसी...
11:57 AM Jul 31, 2024 IST | Asib Khan

Kotputli News: कोटपूतली। पानेड़ा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल, ग्राम कायमपुरा बास से युवकों का एक दल हरिद्वार से डाक कावड़ लाने के लिए रवाना हुआ था। मंगलवार देर रात वापसी के दौरान हरियाणा के मानेसर स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में एक डाक कांवड़िए की मौत हो गई। बताया जा रहा था कि डाक कावड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों की बाइक को डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बाइक और डंपर में हुई टक्कर

बता दें कि डाक कांवड़ लेकर आ रहे कांवडियों की बाइक और डंपर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कावड़ लेकर लौट रहे बाइक सवार हेमंत मीणा निवासी पानेडा की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो साथी अभिषेक मीणा निवासी ग्राम कायमपुरापास व योगेश कुमावत निवासी बनेठी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां मौजूद कांवडियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए व सरकारी नौकरी की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करते हुए जाम खुलवाया।

परिवार में मचा कोहराम

परिजनों को जैसे ही युवक की मौत की खबर का पता लगा परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बता दें कि मृतक हेमंत मीणा के परिवार में उसकी मां समेत दो छोटे भाई और बहन है। उसके पिता की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार को चलाने के लिए मृतक की मां मनरेगा में मजदूरी करती है। वहीं हेमंत भी पढ़ाई के साथ-साथ मां के साथ छोटे मोटे काम कर मां का हाथ बंटाता था।

मौजूद कांवड़ियों ने की सड़क जाम

कांवड़ियों की बाइक और डंपर की टक्कर में एक कांवडिए की मौत होने के बाद वहां मौजूद कांवडियों ने सड़क जाम कर दी। कांवडियों ने मांग की मृतक के परिवार को  50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दी जाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाइश कर सड़क जाम को खुलवाया।

यह भी पढ़े- Kotputli News: डंपिंग यार्ड को लेकर नगर परिषद प्रशासन का दावा फेल, लाखों की मशीन बनी 'कचरा', सड़कों पर फैली गंदगी

Chittorgarh News: संगम महादेव घाट पर प्रेमी युगल का तैरता मिला शव, दोनों थे लापता

Tags :
kotputli accident newsKotputli Newskotputli news in hindikotputli news leatestRoad accidentकांवड़िया मौतकोतपूतली समाचाररोड एक्सीडेंटसड़क हादसा
Next Article