राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: डिवाइडर पर सुसाइड ! कोटा में युवक ने सड़क किनारे लगे पेड़ से फंदा लगाकर दी जान

Kota Suicide Case: कोटा। कोटा शहर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। शहर की व्यस्ततम सड़क में से एक जयपुर गोल्डन रोड के डिवाइडर के पेड पर फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी। (Kota Suicide Case) लोगों ने...
09:20 AM Oct 16, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Suicide Case: कोटा। कोटा शहर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। शहर की व्यस्ततम सड़क में से एक जयपुर गोल्डन रोड के डिवाइडर के पेड पर फांसी लगाकर युवक ने जान दे दी। (Kota Suicide Case) लोगों ने शव लटका देख पुलिस को बताया। इसके बाद शव को नीचे उतारकर मोर्चरी पहुंचाया गया। अभी तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

डिवाइडर पर लगे पेड़ से लटककर दी जान

डिवाइडर पर लगे पेड़ से खुदकुशी की यह घटना कोटा के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में हुई। यहां कोटा शहर DSP तृतीय के कार्यालय के एकदम पीछे युवक ने डिवाइडर पर लगे पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। लोगों ने जब डिवाइडर के पास युवक का शव फंदे से लटका देखा, तो उसके वीडियो बना लिए। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कुछ ही देर में यह घटना शहर में आग की तरह फैल गई।

मृतक की अभी तक नहीं हो पाई पहचान

सड़क से गुजरे राहगीरों ने पेड़ पर शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रामपुरा कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर नीचे रखवाया गया। रामपुरा थाना पुलिस का कहना है कि सरोवर पार्किंग के सामने पेड़ पर शव लटक रहा था, जिसे उतार लिया। हाथ पर धनराज लिखा हुआ है। पहचान का कोई दस्तावेज नहीं है। पुलिस ने शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पहचान होने पर सुसाइड के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

क्यों किया सुसाइड ? पुलिस कर रही जांच

युवक की सुसाइड का रहस्य अभी तक अनसुलझा है। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान के प्रयास कर रही है। मगर सवाल ये भी है कि आखिर इतनी व्यस्त सड़क पर किसी ने युवक को फांसी लगाते क्यों नहीं देखा? युवक को सुसाइड से पहले क्यों नहीं बचाया जा सका? आखिर युवक की सुसाइड का कारण क्या था? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएंगे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंइस तारीख को होगी SI भर्ती रद्द... मंत्रियों की समिति ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट... फैसला अब इंतजार में!

यह भी पढ़ें:न्याय पर भारी सिस्टम! टोंक में 22 दिन से न्याय मांग रही बेटी, अब SP के दर लगाई गुहार

Tags :
Kota Newskota suicide caseRajasthan Newsकोटा न्यूज़कोटा सुसाइड केसराजस्थान न्यूज़
Next Article