राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: कोटा में 24 घंटे में 2 कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड...दोनों JEE स्टूडेंट !

कोचिंग सिटी कोटा में पिछले 24 घंटे में दो कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। दोनों JEE की तैयारी कर रहे थे।
09:30 AM Jan 09, 2025 IST | Arjun Arvind

Kota Student Suicide: राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में पिछले 24 घंटे में दो कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। (Kota Student Suicide) इनमें एक हरियाणा का 19 साल का नीरज था। वहीं दूसरा मध्यप्रदेश का अभिषेक है। दोनों ही JEE एडवांस की तैयारी कर रहे थे। इनमें नीरज की मौत पर पिता ने सवाल भी उठाए हैं।

MP के अभिषेक ने किया सुसाइड

कोटा शहर में पिछले 24 घंटे में कोचिंग छात्र के सुसाइड करने का दूसरा मामला सामने आया है। पहले हरियाणा के छात्र नीरज के सुसाइड का मामला आया था। शाम होते-होते एक और बुरी खबर मिली। मध्यप्रदेश के गुना के रहने वाले अभिषेक ने भी सुसाइड कर लिया। अभिषेक भी कोटा में रहकर JEE एडवांस एग्जाम की तैयारी में जुटा हुआ था। उसके लिए यहां कोचिंग कर रहा था।

कमरे में फांसी लगाकर दी जान

अभिषेक लोधा कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में अंबेडकर नगर क्षेत्र में पीजी में रहता था। उसने कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। छात्र के परिजनों को पुलिस ने सूचना भिजवाई। 24 घंटे में दो कोचिंग स्टूडेंटस के सुसाइड के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।

JEE एडवांस की कर रहा था तैयारी

कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्र कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था। कोचिंग में पढ़ रहा था। घर से फोन आया, तो छात्र अभिषेक की ओर से काॅल रिसीव नहीं किया तो परिजनों को अनहोनी का अंदेशा हुआ। पीजी संचालक को सूचना दी। दौड़कर देखा तो अभिषेक फंदे पर लटका दिखा। पुलिस पहुंचती तब तक उसके सांसें टूट चुकी थी।

24 घंटे में 2 स्टूडेंट ने किया सुसाइड

कोटा में पिछ्ले 24 घंटे में दो कोचिंग स्टूडेंटस ने जान दे दी। सबसे पहले हरियाणा के 19 साल के छात्र नीरज के सुसाइड करने की खबर मिली थी। जवाहर नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। इससे पहले ही मध्यप्रदेश के गुना के अभिषेक के सुसाइड करने की खबर आ गई। जिससे एक बार फिर कोचिंग स्टूडेंट के तनाव को लेकर बहस छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें: सीकर में थार ने छात्र को कुचला! भागते वक्त बिजली खंभा तोड़ा... CCTV में पूरा हादसा कैद

यह भी पढ़ें: Kota: इंजीनियर बनने हरियाणा से कोटा आया...! 19 साल के कोचिंग स्टूडेंट नीरज ने क्यों दे दी जान?

Tags :
Coching student suicideKota NewsKota Student suicideRajasthan Newsकोटा न्यूज़कोटा में 2 स्टूडेंट ने किया सुसाइडराजस्थान न्यूज़
Next Article