राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: शादी से इनकार करने पर मां-बेटियों पर चाकू से हमला...तीनों की हालत गंभीर, आरोपी फरार 

कोटा में शादी का प्रस्ताव अस्वीकार करने पर सिरफिरे युवक ने मां और उनकी दो बेटियों को चाकू से वारकर घायल कर दिया।
11:49 AM Dec 25, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Stabbing Case: राजस्थान के कोटा में सिरफिरे युवक ने मां- बेटियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। (Kota Stabbing Case) आरोपी ने मां और उनकी दो बेटियों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे मां- बेटियां घायल हो गईं। तीनों को इटावा में प्राथमिक उपचार देने के बाद कोटा रैफर किया गया है। हमले के बाद आरोपी युवक फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शादी से इनकार करने से खफा हुआ युवक

यह मामला कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात एक सिरफिरे युवक ने मां और दो बेटियों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवती के भाई का कहना है कि आरोपी दूर का रिश्तेदार है। वह बड़ी बहन के साथ शादी करना चाहता था, तीन चार साल से परिवार पर दवाब बना रहा था। मंगलवार को उसके माता-पिता शादी की बात करने घर आए तो हमने शादी से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर युवक ने चाकू हमला कर दिया।

लड़की के घर पहुंचकर किया चाकू से हमला

शादी से इनकार करना युवक को इतना नागवार गुजरा कि वह लड़की के घर पहुंच गया। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने आते ही पहले मां पर हमला किया। मां को बचाने के लिए दोनों बहन आईं तो आरोपी ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। चाकू से हमले में मां और दोनों बहनें गंभीर घायल हो गईं। उनका शोर सुनकर पड़ोसी आए तो आरोपी भाग गया। इसके बाद पड़ोसियों ने तीनों को इटावा अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया।

आरोपी की तलाश में जुटी इटावा पुलिस

कोटा में चाकूबाजी में महिलाओं के घायल होने की जानकारी मिलने पर इटावा डीएसपी शिवम जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी गई। मगर अभी तक आरोपी के बारे में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इटावा थाने के उप निरीक्षक उम्मेद सिंह यादव का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:टोंक में ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, लोगों ने बचाया कार सवार ! जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में एक और मौत

यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्कूल से परीक्षा देकर निकली 10वीं की छात्रा का अपहरण, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

Tags :
Etawah newskota crime newsKota Stabbing CaseRajasthan Newsइटावा कोटाकोटा न्यूज़कोटा में चाकूबाजीराजस्थान न्यूज़
Next Article