Kota: रात को कमरे में सोई लड़की, सुबह छत पर मिली लाश ! कालारेवा में मर्डर से सनसनी
Kota News Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रात को घर में सो रही लड़की अचानक लापता हो गई, (Kota News Rajasthan)सुबह पड़ोसी के घर की छत पर उसकी लाश मिली। लड़की के गले पर दबाने के निशान मिले हैं, ऐसे में उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध से पूछताछ भी की है।
22 साल की लड़की की हत्या
लड़की की हत्या का यह मामला कोटा के सीमलिया थाना इलाके के कालारेवा गांव का है, जहां 22 साल की लड़की की हत्या कर दी गई। हत्या की घटना से कालारेवा गांव में सनसनी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। FSL टीम और कोटा जिला ग्रामीण पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। शव को बरामद किया। मेडिकल बोर्ड से कोटा के एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
रात को लापता, सुबह मिली लाश
परिजनों का कहना है कि लड़की और उसकी बहन कमरे में सोई थीं। सुबह मां बेटियों को जगाने उनके कमरे में पहुंची तो प्रीति कमरे में नहीं मिली। इसके बाद उसकी तलाश शुरु की गई, बात पुलिस तक पहुंच गई। इस बीच पड़ोसी के घर की छत पर ही लड़की की लाश पड़ी मिली। लड़की के गले पर दबाने का निशान भी मिलने की बात सामने आ रही है, जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
2 मई को शादी से पहले हत्याकांड
परिजनों का कहना है कि दो मई को ही प्रीति और उसकी बहन की शादी थी, मगर इससे पहले ही यह घटना हो गई। सीमलिया थाना प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा का कहना है कि परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का शक जताया है। जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है। आरोपी विवाहित है, मगर 4 साल से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
(कोटा से अर्जुन अरविन्द की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Jaipur के पॉश इलाके में भीषण आग, धुएं और लपटों से दहशत, रिहायशी क्षेत्र खाली, बिजली-पानी की सप्लाई बंद!
यह भी पढ़ें: त्योहार बना खौफ का मंजर! रंग लगाने से इनकार करने पर लाइब्रेरी में छात्र को बेरहमी से पीटा, 8 घंटे हाईवे जाम!
.