कोटा में हनीट्रैप का भंडाफोड़, 2 लड़कियों की आड़ में 4 लड़कों ने व्यापारी को लूटा...सब धरे गए
Kota Crime News: कोटा। राजस्थान के कोटा जिले से हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जहां बदमाश सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों पर निगाह रखकर उन्हें अपनी गैंग की सदस्य लड़कियों से हनीट्रैप में फंसाकर युवकों का किडनैप और उनसे लूट की वारदातें कर रहे हैं। कोटा जिले की आरकेपुरम थाना पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के 4 लड़कों और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, लड़कियों ने पहले एक व्यापारिक युवक को अपने हनीट्रैप (kota honeytrap case) में के जाल में फेसबुक के माध्यम से दोस्त बनकर फंसाया। इसके बाद उस युवक को मिलने बुलाया, युवक जब लड़कियों से मिलने पहुंचा तो युवक का किडनैप कर लिया और उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।
लड़की ने युवक को मिलने बुलाया
मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजीत बगडोलिया ने बताया कि एक व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में युवक ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती एक स्नेहा नाम की लड़की से हुई। उसने 13 जुलाई को मिलने के लिए बुलाया। वह उससे मिलने के लिए कार से चला गया। बाद में लड़की ने कहा कि उनके साथ उसकी सहेली भी चलेगी। रास्ते में कार रूकवाई तो कार में दो लड़के और तीन लड़कियां घुस गए और उसके साथ मारपीट की।
युवक का किया किडनैप
रिपोर्ट में युवक ने बताया कि कार में घुसे लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसका किडनैप कर लिया। जहां उसके पास से अंगूठी और रुपए छीन लिए और पैसों की डिमांड की। बाद में जब युवक ने कर्मचारी को फोन कर पैसे दिलवाएं तब जाकर बदमाश युवक क छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने पकड़े गैंग के सदस्य
बता दें कि घटना को लेकर व्यापारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और गैंग के 4 लड़कों और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े- बूंदी में आफत की बारिश! बाजार में खिलौनों की तरह बही कारें...नवल सागर ओवरफ्लो होने से बाढ़ जैसे हालात!