राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: 'पैसा ऑनलाइन भेजना...नकद नहीं लेंगे, वर्दी की इज्जत का मामला है' ! कोटा में साइबर ठगी की कोशिश

Kota Crime News Rajasthan: कोटा। राजस्थान के कोचिंग सिटी कोटा में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला आया है। साइबर ठग ने पिता को कॉल कर कहा कि उनका बेटा रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। केस से बचने...
02:16 PM Oct 16, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Crime News Rajasthan: कोटा। राजस्थान के कोचिंग सिटी कोटा में साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला आया है। साइबर ठग ने पिता को कॉल कर कहा कि उनका बेटा रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। केस से बचने के लिए 50 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दो। हालांकि कोटा यूनिवर्सिटी में एग्जाम कंट्रोलर पिता साइबर ठगों की इस हरकत को भांप गए और उन्होंने कोई भी पैसा ठग को नहीं भेजा। (Kota Crime News Rajasthan)

कोटा में प्रोफेसर के साथ साइबर ठगी की कोशिश

कोटा में ठगी की यह कोशिश कोटा यूनिवर्सिटी में एग्जाम कंट्रोलर प्रोफेसर प्रवीण भार्गव के साथ हुई। प्रो. भार्गव का कहना है कि उनके पास मंगलवार सुबह 9:30 बजे के आसपास कॉल आया। उनका बेटा उस समय कॉलेज पढ़ने के लिए गया था। ठग ने व्हाट्सएप के जरिए कॉल किया। कॉल भी इंटरनेट के जरिए फ्रॉड नंबरों से ही किया गया। फोन करने वाले ने खुद आप को क्राइम ब्रांच में बता रहा था।

'बेटे को रेप केस से छुड़वाना है तो 50 हजार रुपए दो'

प्रोफेसर भार्गव के मुताबिक कॉलर ने कहा कि आपके बेटे को दुष्कर्म करने वाले लड़कों के साथ पकड़ा है। इसके बाद उसने 50 हजार रुपए मांगे। बाद में 40 हजार रुपए देने को कहा। बेटे से बात करवाने को कहा तो किसी रोते हुए लड़के से बात करवाई। आवाज बेटे के जैसी ही लग रही थी। मगर वह बेटा नहीं था। बेटा तब कॉलेज में था। इसके अलावा बेटे को किस जगह पकड़ा, यह भी बदमाशों ने नहीं बताया।

'नकद नहीं ले सकते, इज्जत का मामला है!'

प्रोफेसर भार्गव का कहना है कि कॉलर ने कहा कि मामला रफा दफा करना है, तो 50 हजार रुपए ऑनलाइन डालने होंगे। वह नगद पैसे नहीं ले सकते, क्योंकि वर्दी की इज्जत का मामला है। प्रवीण भार्गव ने ठगों के धमकाने के बाद भी घबराए नहीं। उन्होंने ठगों को कोई राशि ट्रांसफर नहीं की। बल्कि व्हाट्सएप कॉल दूसरे मोबाइल से रिकॉर्ड करवा लिया। अब इस मामले में प्रोफेसर ने साइबर सेल को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan Dengue News: डेंगू के आगे पस्त हुआ डबल इंजन! राजस्थान को नहीं मिल रही दिल्ली से मदद

यह भी पढ़ें:सलूंबर उपचुनाव में BJP का यह फॉर्मूला बन सकता है, कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा... जानिए कैसे!

Tags :
Kota Crime News RajasthanKota NewsRajasthan Newsकोटा क्राइम न्यूजकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article