Kota Crime News: कहीं कलयुगी पिता ने बेटे को चाकूओं से गोदा तो कहीं बेटे ने बाप को मौत के घाट उतारा
Kota Crime News: नशे की जद में इंसान अपने रिश्ते नाते सब भूल जाता है। राजस्थान के कोटा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आने से सनसनी फ़ैल गई। कोटा (Kota Crime News) के बोरखेड़ा इलाके में कलयुगी पिता ने रिश्तों का क़त्ल कर दिया। बता दें आरोपी ने अपनी पत्नी पर चाकुओं से वार किया, इस दौरान उनका बेटा बीच-बचाव के लिए आया तो उसे चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने ऊपर भी चाकुओं से वार कर लिए। जिसका फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस घटना को जानकर लोग दंग रह गए।
बच्चे की इलाज के दौरान हुई मौत:
बता दें कोटा में पिछले काफी दिनों से आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर कोटा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बोरखेड़ा थाना इलाके में एक युवक ने अपनी बेटे और पत्नी पर चाकुओं से वार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक जसवंत नशे की हालत में था। वो आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था। गुरूवार को उसने पहले पत्नी से मारपीट की और फिर चाकुओं से वार किए। यह घटना देख जब उनका बेटा बीच में आया तो आरोपी ने उसे भी चाकू के वार से घायल कर दिया। बच्चे को गंभीर घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी था नशे का आदी:
नशे की जद में एक और परिवार बिखर गया। कोटा में भी नशे के आदी पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पिता जैसे रिश्ते को कलंकित कर दिया। कोटा में हुए इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नशे का आदी था। गुरूवार को भी अन्य दिनों की तरह उसने घर पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। लेकिन इस बार जब उनका बेटा बीच-बचाव के लिए आया तो उस पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुटी है।
पिता की हत्या कर बेटे के साथ खुद भी तालाब में कूदकर दे दी जान
पाली। जिले के रोहट उपखंड के जेतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद भी अपने पांच साल के पुत्र के साथ तालाब में कूद गया। इससे उन दोनों की भी डूबकर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने देर रात पुलिस को सूचना दी।
इस पर सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी व जेतपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। मृतक का पुत्र व पोता दोनों गायब थे। किसी ने दोनों को तालाब की तरफ जाते देखा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों की तलाशी में देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात तीन बजे पिता-पुत्र के शव को तालाब से बरामद किया गया। उन्हें तालाब से निकलवाया गया।
अब तीनों के शवों को पाली के बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार कुलथाना निवासी प्रकाश पटेल का कुछ दिनों पूर्व ही पत्नी से तलाक हुआ। इसे लेकर प्रकाश मानसिक रूप से परेशान था। इसका दोषी वह अपने पिता दुर्गाराम पटेल को मानता था।
बताया जाता है कि इसी के चलते उसने पिता की ग़ला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपने पांच वर्षीय पुत्र राहुल के साथ गांव के ही तालाब में कूद गया और आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं, मृतकों के शव पाली के बांगड़ अस्पताल में रखवाये गए हैं।
यह भी पढ़ें : Crime Nagaur : पुलिस गिरफ्त में महिला ठग, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे दिलाने का झांसा देकर ठगे 20