कोटा में घर में घुसकर खौफनाक वारदात, चाकू गोदकर महिला की हत्या...शक के घेरे में पड़ोसी!
Kota Crime News: राजस्थान के भीमगंजमंडी थाना इलाके के तेलघर हुसैनी नगर में मंगलवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। घर के बरामदे में सो रही महिला की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई, जबकि उसके भांजे पर भी जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, हत्या रात 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दी गई। (Kota Crime News) सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
महिला और भांजे पर हमला, आरोपी फरार
भीमगंजमंडी थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि 42 वर्षीय सुमित्रा बाई मेहर अपने घर के बरामदे में सो रही थी। पास में ही उसकी बहन का 17 वर्षीय बेटा अरविंद भी सो रहा था। अचानक, एक अज्ञात बदमाश घर में घुसा और सुमित्रा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। भांजे अरविंद की नींद खुली, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया।
इस दौरान सुमित्रा की चीखें गूंज उठीं, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो गया। इस हमले में सुमित्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने आरोपी शिबू आमिर मोहम्मद को डिटेन कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि यह हत्या पारिवारिक रंजिश के चलते की गई।
हत्या के पीछे रिश्तों की रंजिश!
मृतका के बेटे जितेंद्र उर्फ जीतू ने मीडिया को बताया कि आरोपी शिबू आमिर मोहम्मद उसकी चाची की लड़की से बातचीत करता था। परिवार ने लड़की को आरोपी के घर जाने से रोक दिया था, जिससे वह नाराज था। इसी रंजिश के चलते उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
घटना के बाद पुलिस ने एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया। मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए गए। मृतका के बेटे जितेंद्र की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीआई रामकिशन गोदारा के अनुसार, महिला पर चाकू से दो बार हमला किया गया था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि इस हत्या से जुड़े और रहस्यों से पर्दा उठाया जा सके।
(कोटा से अर्जुन अरविंद की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Bundi: बूंदी में बिजली कर्मचारी को किसने दे दी जान से मारने की धमकी...? फिर क्या हुआ
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'किरोड़ी मीना आ टपके...अब मांग पूरी नहीं होगी' क्या बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा?