राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: वर्दी पहनकर आ...! हेड कांस्टेबल ने लताड़ा तो कांस्टेबल ने सिर पर दे मारा हथौड़ा

कोटा के गुमानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल ने दूसरे हेड कांस्टेबल का सिर फोड़ दिया। दोनों में ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ।
02:15 PM Jan 05, 2025 IST | Arjun Arvind

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा में सनसनीखेज मामला आया है। यहां गुमानपुरा थाने में हेड कांस्टेबल ने दूसरे हेड कांस्टेबल के सिर पर हथौड़ा दे मारा। (Kota Crime News) जिससे हेड कांस्टेबल घायल हो गया। बताया जा रहा है दोनों के बीच ड्यूटी ज्वाइन करने को लेकर कहासुनी हुई थी, कुछ देर बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।  इस मामले में कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ड्यूटी ज्वाइन करने को लेकर विवाद

यह मामला कोटा के गुमानपुरा थाने का है। जहां हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह एक जनवरी से ड्यूटी जॉइन करने आ रहा था। मगर ड्यूटी जॉइन नहीं कर पा रहा था। शनिवार को एक बार फिर बलबीर ड्यूटी जॉइन करने पहुंचा। उसने थाने में मेजर लगे हुए हेड कॉन्स्टेबल सुंदर यादव से आमद दिलाने को कहा। आरोप है कि इस दौरान सुंदर ने बलबीर से तू तड़ाक में बात की और वर्दी पहनकर आने को कहा।

कांस्टेबल का हथौड़ी से फोड़ा सिर

हेड कांस्टेबल सुंदर यादव से कहासुनी के बाद बलबीर वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद हथौड़ी लेकर आया और सुंदर के सिर पर मार दी। जोर से आवाज आने पर थाने का स्टाफ दौड़ा। सुंदर के सिर के पीछे वाले हिस्से में चोट लगी। सुंदर के सिर से खून बह रहा था। सुंदर को निजी अस्पताल ले जाया गया। सुंदर के सिर में 6 टांके लगे। घटना के बाद बलबीर की भी तबीयत बिगड़ गई, उसे भी MBS अस्पताल ले जाया गया।

कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ASP दिलीप सैनी का कहना है कि हेड कांस्टेबल के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी। वहीं DSP योगेश शर्मा ने बताया कि गुमानपुरा थाने में कांस्टेबल सुंदर और बलवीर की आमद की बात लेकर का कहासुनी हुई थी। जो लड़ाई झगड़े तक पहुंच गई। इसके बाद बलवीर सिंह ने सुंदर के सिर पर हथौड़े से हमला किया। घायल का मेडिकल करवाया है। सुंदर की शिकायत पर हेड कॉन्स्टेबल बलवीर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Baran: आज मैं तेरी बीबी को लेने आ रहा हूं...बारां में डबल मर्डर की खौफनाक इनसाइड स्टोरी!

यह भी पढ़ें: 50 लाख की फिरौती की धमकी, पुलिस के हाथ-पांव फूले, गैंगस्टर रोहित गोदारा की बढ़ी चुनौती!

Tags :
Gumanpura police station kotakota crime newsKota NewsRajasthan Newsकोटा क्राइम न्यूजकोटा पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article