राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: कैथून में सड़क पर आया परिवार का संपत्ति विवाद...जमकर चली लाठियां, वीडियो वायरल

कोटा के कैथून में संपत्ति विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्ष सड़क पर ही झगड़ने लगे, झगड़े का वीडियो वायरल हो रहा है।
01:20 PM Dec 27, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Crime News: राजस्थान के कोटा के कैथून कस्बे में आज हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां संपत्ति (Kota Crime News) विवाद में दो पक्षों में बीच सड़क पर ही लाठी-पाइपों से मारपीट हो गई। इस घटनाक्रम को देखकर एकबारगी तो राहगीर भी घबरा गए, लोग मारपीट की घटना के वीडियो बनाने लगे। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

कैथून में बीच सड़क पर खून खराबा !

कोटा जिले के कैथून कस्बे में बीच सड़क पर मारपीट का मामला सामने आया है। एक ही परिवार के दो पक्ष मकान और दुकान विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर लठ्ठ और पाइपों से हमला कर दिया। बीच सड़क पर हुए खून खराबे से रोड़ पर जाम लग गया। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। अब दोनों पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संपत्ति विवाद में हुआ दो पक्षों में झगड़ा

कैथून पुलिस के आसूचना अधिकारी प्रकाश का कहना है कि घटना गुरुवार दोपहर साढ़े 3 बजे के आसपास की है। झगड़ा करने वाले इमरान हुसैन और मोहम्मद इरफान चचेरे भाई हैं। इनका कोटा कैथून रोड़ पर मकान और दुकान पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार को दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मारपीट में घायल हुए परिवार के लोग

संपत्ति विवाद को लेकर एक ही परिवार में हुए इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए। मारपीट में एक पक्ष के इमरान हुसैन, मुस्तफा, मुख्तार, शबीना घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के मोहम्मद इरफान, साबिर ,अनवर, मदार, ज़माल मोहम्मद घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक को गंभीर घायल होने की वजह से कोटा रैफर करना पड़ा। इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: पूर्व PM मनमोहन सिंह की झीलों के शहर से जुड़ीं याद...उदयपुर में की थी ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर से मुलाकात

यह भी पढ़ें: Bundi: वंदेभारत की राह में गुस्ताखी...ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Tags :
kota crime newsKota NewsRajasthan Newsकोटा क्राइम न्यूजकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article