राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: ये कैसा चोरी का शौक! सोना, चांदी और पैसा नहीं...चुरा लिए महिलाओं के अंडर गारमेंट्स, CCTV में भी दिखा

कोटा में रेजीडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल में चोरी का अनोखा मामला आया है। यहां चोर महिला डॉक्टर के अंडरगारमेंट चुरा ले गया।
05:53 PM Oct 24, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota Crime News: कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में चोरी का अनोखा मामला आया है। आमतौर पर आपने गहने- नकदी, गाड़ी की चोरी की वारदात सुनी होगी। (Kota Crime News) मगर कोटा के मेडिकल कॉलेज में एक ऐसा चोर आया। जिसने कीमती सामान को छुआ तक नहीं, वो सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टर्स के अंडर गारमेंट चुराकर ले गया। चोर की यह अनोखी करतूत कॉलेज में लगे CCTV में भी कैद हुई है।

अंडर गारमेंट गुम होने पर खुला मामला

कोटा मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर्स PG हॉस्टल में चोरों के आतंक से परेशान हैं। इस बीच यहां चोरी का ऐसा अनोखा किस्सा सामने आया, जिसकी अब पूरे मेडिकल कॉलेज में चर्चा हो रही है। दरअसल, 23 अक्टूबर को महाराव भीम सिंह चिकित्सालय के परिसर के पीछे हिस्से में बने हॉस्टल से महिला रेजिडेंट डॉक्टर के अंडर गारमेंट चोरी हो गए। आसपास काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिले तो CCTV फुटेज देखे गए, तब यह अनोखा मामला सामने आया।

डॉक्टर के अंडर गारमेंट चुराकर भागा चोर

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगे CCTV फुटेज में एक शख्स दोपहर ढाई बजे के करीब हेलमेट पहनकर अंदर आया। इस समय ज्यादातर डॉक्टर ड्यूटी पर थे। ऐसे में बदमाश आराम से अंदर दाखिल हुआ और हॉस्टल में तार पर टंगे महिला डॉक्टर के अंडर गारमेंट उठा लिए। उसने अंडर गारमेंट को अपनी पॉकेट में रख लिया। इसी बीच कोई स्कूटी से हॉस्टल में आया तो बदमाश उसे देखकर छुप गया। जैसे ही स्कूटी सवार व्यक्ति अंदर गया, चोर तुरंत अंडर गारमेंट को पॉकेट में रखकर वहां से भाग गया।

वार्डन ने नयापुरा पुलिस को दी शिकायत

हॉस्टल वार्डन डॉक्टर आरजी मीणा ने बताया कि इस चोरी की वारदात को लेकर नयापुरा पुलिस को शिकायत की गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि हॉस्टल में आए दिन चोरी की वारदात हो रही हैं, अब तो चोर अंडर गारमेंट भी चुरा रहे हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से PG हॉस्टल में CCTV लगाने की मांग की है। फिलहाल हॉस्टल में कैमरे नहीं है, चोरी की यह घटना मैस के कैमरे में कैद हुई।

यह भी पढ़ें:Jaipur: जयपुर में ज्वैलर के साथ लूट, नाकाबंदी के बावजूद एक किलो सोना-30 किलो चांदी लूट ले गए बदमाश !

यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: सलमान के पिता के ब्लैंक चेक... पर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई का बड़ा बयान..."हमें पैसे की भूख नहीं, इज्जत की

Tags :
kota crime newsKota NewsRajasthan Newsकोटा क्राइम न्यूजकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article