• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota Bus Accident: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस, आधा दर्जन लोग हुए घायल

Kota Bus Accident: कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की दरा घाटी में सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कोटा से झालावाड़ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर घाटी की खाई में पलट गई। इस...
featured-img

Kota Bus Accident: कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की दरा घाटी में सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कोटा से झालावाड़ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर घाटी की खाई में पलट गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। घटना की सूचना मिलने पर मोड़क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगो को अस्तपाल भिजवाया। मोडक थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की जानकारी देते हुए मोडक थाना प्रभारी ने बताया कि करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है। घायलों को मोडक और मंडाना अस्पताल के लिए भेजा गया है। हादसे की घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। बस पलटने के बाद मौजूद लोगों की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला तो वे काफी घबराए हुए थे। भगवान से खुद के बचने का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

अबली मीणी महल की ओर खाई में गिरी बस

दरअसल, कोटा-झालावाड़ एनएच-52 पर चलती हुई बस धारा घाटी की खाई में कैसे गिरी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है और यह जांच का विषय है। लेकिन मोडक थाना पुलिस प्रभारी ने कहा कि बस धारा घाटी स्थित अबली मीणी महल के पास और दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन के अंडरपास की जगह पर खाई में गिरी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। बस में करीब 55 लोग सवार थे। जिनमें से आधा दर्जन लोग घायल हुए है। घायलों को मोडक और मंडाना अस्पताल भेजा गया है। शेष बचे यात्रियों को दूसरी बस में सवार करके उनके गंतव्य तक भेजा है।

ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस

हादसे को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि कोटा से झालावाड़ को जा रही रोडवेज बस के चालक ने अपने आगे वाले वाहन को ओवरटेक किया होगा। तभी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। वहीं गनीणत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि आधा दर्जन लोग घायल हुए है।

यह भी पढ़े- जयपुर में बारिश बनी आफत, द्रव्यवती नदी में बही कार, जलभराव वाली जगहों का कलेक्टर ने किया दौरा

जयपुर में दिल्ली जैसी तबाही! घर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत...नाले में बहा लड़का बहा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो