राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara Police Revealed Kidnapping : अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती, पुलिस ने 2 घंटे में पकड़ लिए आरोपी

Bhilwara Police Revealed Kidnapping : भीलवाड़ा। जिले की बीगोद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने खटवाडा के विष्णु शर्मा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप में महिला सहित 6 आरोपियों को...
06:54 PM Jun 17, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bhilwara Police Revealed Kidnapping : भीलवाड़ा। जिले की बीगोद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने खटवाडा के विष्णु शर्मा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप में महिला सहित 6 आरोपियों को पकड़ा है। जिनसे एक लाख 96 हजार की नकदी भी बरामद की गई है।

विष्णु शर्मा का अपहरण कर मांगी 5 लाख फिरौती

भीलवाड़ा के खटवाड़ा गांव के विष्णु शर्मा 15 जून को घर से किसी काम से भीलवाड़ा गए थे। कुछ देर बाद विष्णु के मोबाइल से उनके भाई सुनील के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल पर बताया गया कि विष्णु का अपहरण कर लिया गया है। अगर विष्णु को जिंदा देखना चाहते हो तो तुरंत 5 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करो।

पुलिस ने 2 घंटे में छुड़ा लिया अपह्रत

बीगोद थाना प्रभारी सुनील कुमार के मुताबिक विष्णु के भाई सुनील शर्मा ने इस बारे में बीगोद थाने में सूचना दी। इसके बाद पुलिस महज दो घंटे में अपहरणकर्ताओं तक पहुंच गई। पुलिस ने शहर के तेज सिंह सर्किल इलाके से विष्णु को सकुशल मुक्त करवा लिया।

यह भी पढ़ें : Kota News: करंट से हाथ गंवा दिए, अब नेशनल लेवल पर मेडल जीत रहा कोटा का बेटा लव गोचर

6 आरोपी पकड़े, 1.96 लाख कैश जब्त

थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में महिला सहित छह आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें चित्तौडग़ढ़ जिले की चंचल उर्फ चंदा शर्मा के साथ भीलवाड़ा जिले के अनिल पारीक, महावीर सुथार, दीपक पुरोहित, सोनू उर्फ अक्षय सैन व प्रहलाद सुवालका शामिल हैं। पुलिस ने इनसे 1 लाख 96 हजार रुपए की नकदी भी जब्त की है।

यह भी पढ़ें : Kirori Lal Meena : इस्तीफे के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने संस्कृत में दिया जवाब, सियासी गलियारे में खलबली

यह भी पढ़ें : Udaipur Accident: उदयपुर में बेकाबू ट्रेलर ने 4 लोगों को रौंदा, चालक-परिचालक सहित हादसे मेें 5 की मौत

Tags :
Bhilwara newsBhilwara Police Revealed KidnappingRajasthan Newsराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article