• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Karauli Crime News : मूक बधिर बच्ची को किसने जलाया? मां बोली- मरने से पहले इशारों में सब बताया, पुलिस सुन ही नहीं रही

Karauli Crime News : करौली। 10 साल की मूक बधिर बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। कुछ ही देर बाद वो जली हुई हालत में निर्वस्त्र घर लौटती है। मां-बाप को इशारों- इशारों में कुछ बताने की कोशिश करती...
featured-img

Karauli Crime News : करौली। 10 साल की मूक बधिर बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। कुछ ही देर बाद वो जली हुई हालत में निर्वस्त्र घर लौटती है। मां-बाप को इशारों- इशारों में कुछ बताने की कोशिश करती है और फिर इलाज के दौरान दम तोड़ देती है। मां- बाप पहले ही दिन अंदेशा जताते हैं कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है और उसे पेट्रोल डालकर जलाया गया है। मगर 10 दिन बाद भी पुलिस कुछ नहीं करती। एक खौफनाक घटना पर पुलिस की सुस्ती का यह मामला करौली के हिंडौन सिटी क्षेत्र का है।

हंसती-खेलती बच्ची निर्वस्त्र और जली हुई घर लौटी

बच्ची के पिता का कहना है कि यह पूरी वारदात 11 मई को हुई। उनका परिवार टोडाभीम का रहने वाला है, मगर फिलहाल हिंडौन सिटी में रहता है। उनकी 10 साल की मूक बधिर बेटी आवासीय स्कूल में पढ़ती थी, जो घटना से दो दिन पहले ही घर आई थी। घटना वाले दिन बच्ची का पिता शेविंग बनवाने गया था। मां पशुओं को चारा डाल रही थी। जबकि बेटी घर के बाहर खेल रही थी। कुछ देर बाद बेटी मां को खेत में उछलते हुए नजर आई। मां को लगा कि उसे मधुमक्खी ने काट लिया। लेकिन जैसे ही बच्ची पास आई मां के होश उड़ गए। बच्ची बिल्कुल निर्वस्त्र थी और  गंभीर रुप से झुलसी हुई थी।

इशारों-इशारों में बच्ची ने सब बताया- मां

बच्ची काफी बुरी तरह झुलस गई थी वो अपने ऊपर पानी डाले जा रही थी और इशारों- इशारों में कुछ बताने की कोशिश कर रही थी। बच्ची ने इशारों में संकेत दिए कि दो लोग उसके साथ ऐसा करके रेल ट्रेक की तरफ भागे हैं। जिसके आधार पर परिवार ने बच्ची के साथ गलत काम होने का अंदेशा जताया। बच्ची को गंभीर हालत में हिंडौन सिटी अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां 20 मई को इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

पुलिस हमारी सुनवाई ही नहीं कर रही- पिता

पीड़ित पिता का कहना है कि बच्ची ने इशारों- इशारों दो लोगों के वारदात करने का संकेत दिया था। हमने भी पुलिस को रेप के बाद बच्ची को जलाने का अंदेशा जताया। इलाज के दौरान मूक बधिर एक्सपर्ट ने बच्ची के बयान भी रिकॉर्ड किए, तो बच्ची ने एक फोटो भी पहचाना था। मगर इस सबके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। पुलिस करंट से झुलसना बताकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : Jhalawar Crime news : मां ने ली दो मासूम बच्चों की जान, सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान ?

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग

मूक बधिर बच्ची के साथ हुई इस दर्दनाक घटना का मामला अब तूल पकड़ रहा है। हिंडौन विधायक अनीता जाटव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज मीना के नेतृत्व में इस मामले में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें : Heatwave in Kota: कोटा के एमबीएस अस्पताल में खोला गया लू ताप घात वार्ड, राज्य में हीटवेव के चलते

यह भी पढ़ें : Soldiers Baking Papad on hot sand गर्मी का सितम : रेत पर पापड़ सेंक रहे जवान, वायरल हुआ वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो