जयपुर में SUV कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, गलताजी से जल भरकर ले रहा था युवक
Jaipur Accident News: जयपुर। राजधानी जयपुर में एसयूवी कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत हो गई। जयपुर के जेएलएन मार्ग पर गाड़ी ने पहले कांवड़िए को टक्कर मारी। कार की टक्कर से युवक पहले बोनट पर गिरा और इसके बाद वह कार के नीचे आ गया। कार उसे करीब 50 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। इससे युवक की मौत हो गई। दरअसल, युवक गलताजी से जल भरकर चाकसू ले जा रहा था। हादसे के बाद कांवड़ियों में अफरा-तफरी मच गई। मौजूद कांवड़ियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रुप में निकले थे कांवड़ लेने
मामले में एक्सीडेंट थाना ईस्ट की एसआई वर्षा ने बताया कि चाकसू के शीतला माता के रहने वाले सूरज शर्मा शनिवार को घर से कांवड़ लेने के लिए निकले थे। ग्रुप में करीब 60 लोग थे। ये सभी लोग अलग-अलग ग्रुप में चल रहे थे। इसी में से एक ग्रुप में सूरज भी लौट रहा था। ये लोग गलताजी से देर रात कांवड़ लेकर लौट रहे थे।
50 मीटर घसीटती ले गई कार
जेएलएन मार्ग पर महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सामने अचानक पीछे से आ रही एक कार ने सूरज को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पहले सूरज कार की बोनट पर गिरा उसके बाद वह कार के नीचे आ गया। कार सूरज को करीब 50 मीरट तक घसीटती हुई ले गई। इसके बाद ड्राइवर कार को लेकर फरार हो गया। बाद में कांवड़ लेकर लौट रहे लोगों ने तुरंत पीछे आ रहे ऑटो को रूकवाया और गंभीर हालत में सूरज को फोर्टिस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अब कार की तलाश में जुट गई है। कार की तलाश के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है।
यह भी पढ़े- Bhilwara News: युवक का खून से सना मिला शव, गर्दन पर चोट के निशान, पिता ने जताई हत्या की आशंका