राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: भयानक सड़क दुर्घटना जोधपुर में! कार-ट्रक की टक्कर में मां, बेटे और बहू की जान गई!

Jodhpur road accident: जोधपुर के भांडू गांव के पास एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अल्टो कार को टक्कर मारी, तो हर तरफ चीख-पुकार मच...
08:53 PM Nov 05, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur road accident: जोधपुर के भांडू गांव के पास एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अल्टो कार को टक्कर मारी, तो हर तरफ चीख-पुकार मच गई। इस भीषण टक्कर में मां, बेटे और बहू की मौके पर ही मौत हो गई, (Jodhpur road accident)जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, और चालक मौके से फरार हो गया, जिससे लोगों के बीच गहरा आक्रोश फैल गया है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के सवाल को तूल दे दिया है।

भयानक सड़क हादसा: जोधपुर में कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

बोरानाड़ा थानाधिकारी शकील अहमद ने जानकारी दी कि भांडू गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे यह भयानक हादसा हुआ। अल्टो कार, जो बाड़मेर की तरफ से आ रही थी, एक ट्रक से टकरा गई जो जोधपुर की दिशा में आ रहा था। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार की दुर्दशा: मां, बेटा और बहू की जान गई, बच गए दादा और पोता-पोती

हादसे में घायल हुए लोगों में परिवार के सदस्य शामिल हैं, जो नागौर के रहने वाले थे। वे आज सुबह बालोतरा के जसोल में माता जी के दर्शन करने गए थे। लौटते समय जोधपुर में यह हादसा हो गया। मृतकों में 28 वर्षीय रमेश सेन, उनकी 26 वर्षीय पत्नी पार्वती, और 48 वर्षीय मां इंदिरा सेन शामिल हैं। इसके अलावा, रमेश के पिता कैलाश (50), उनके चार वर्षीय बेटे गर्वित, पांच वर्षीय बेटी खुशी, और रियाबड़ी निवासी सुमित (21) भी घायल हुए हैं। कैलाश और रमेश सेन का मेड़ता के गांधी चौक में "जगदंबा हेयर स्टाइल" नाम से सैलून है, जो अब इस दुःखद घटना से प्रभावित हो चुका है

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan: देवली-उनियारा में चुनावी तनाव चरम पर! कांग्रेस-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, जानें मतदान बहिष्कार की वजह!

Tags :
Car Truck CollisionDeath of Mother Son and Daughter-in-lawjodhpur accident newsjodhpur news latestJodhpur Road Accidentकार ट्रक टक्करजोधपुर सड़क दुर्घटनाजोधपुर समाचारमां बेटा बहू की मौत
Next Article