राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur News: युवक के मन में आया लालच, दोस्त के पैसों को चाहता था हड़पना, लूट की बनाई झूठी कहानी

Jodhpur News: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक के मन में अपने दोस्त द्वारा दिए गए पैसे को हड़पने का विचार आ गया। युवक ने दोस्त के पैसे हड़पने के लिए...
04:14 PM Jul 25, 2024 IST | Rajasthan First

Jodhpur News: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक के मन में अपने दोस्त द्वारा दिए गए पैसे को हड़पने का विचार आ गया। युवक ने दोस्त के पैसे हड़पने के लिए अपने साथ लूट की झूठी कहानी रच दी और पुलिस थाने (Police Station) पहुंचकर कह दिया कि उसके साथ लूट हुई है। लूट की बात सुनकर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी (Cctv) कैमरे खंगाले तो पूरे मामले का पता लगा।

लूट की बनाई झूठी कहानी

दरअसल, गुरुवार की दोपहर 1.00 बजे एक युवक थाने पहुंचा और उसने बताया कि उसके साथ लूट की घटना हुई है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह 2.60 लाख लेकर आ रहा था। तभी अचानक एक बोलेरो आई और बताया कि वे लोग साइबर सेल से है। बोलेरो में सवार 5 लोगों ने उसके हाथ से बैग ले लिया और थाने पहुंचने के लिए कहा। युवक द्वारा लूट की वारदात पुलिस को बताने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां सीसीटीवी कैमरों को खंगालने लगी।

सीसीटीवी में वारदात नहीं आई नजर

बता दें कि युवक द्वारा लूट की वारदात होने की जानकारी देने पर पुलिस मौका स्थल सांगरिया बाईपास पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को खंगालने लगी। सीसीटीवी में किसी भी तरह की कोई हलचल नजर नहीं आई और ना ही सीसीटीवी में कोई बोलेरो नजर आई। पुलिस को जब शक हुआ तो पुलिस ने युवक अभिमन्यु गुप्ता से पूछताछ की और बताया कि सीसीटीवी में किसी भी तरह की कोई बोलेरो या कोई वाहन दिखाई नहीं दे रहा है और ना ही कोई लूट की घटना दिखाई दे रही है।

युवक ने कबूला सच

पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ करने पर युवक ने सच उगल दिया। युवक ने बताया कि रुपए उसके घर पर ही है। इसके बाद पुलिस युवक के घर पहुंची और घर से रुपए थाने ले आई। दरअसल, पूछताछ में सामने आया कि युवक के मन में लालच आ गया था। इसी के चलते वह अपने दोस्त के रुपए लूट लेने की झूठी वारदात की कहानी रची थी।

यह भी पढ़े- Bundi Crime News: इंडिया बुलाकर विदेशी महिला से युवक ने जयपुर-अजमेर में किया रेप, फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती

Nagaur Crime News: नाबालिग का अपहरण करने वाले युवक को पुलिस ने पाली से किया गिरफ्तार, अपहृत नाबालिग भी दस्तयाब

Tags :
Hindi NewsJodhpur Crime Newsjodhpur newsJodhpur Policejodhpur police newsleatest newsleatest news in hindileatest news in rajasthanRajasthan Crime News
Next Article