Jodhpur: हरियाणा के पूर्व CM के पोते को क्यों आया गुस्सा? जोधपुर में खड़ा कर दिया हंगामा
Jodhpur News Rajasthan: राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर में मामूली बात पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते नाराज हो गए, (Jodhpur News Rajasthan) इसके बाद यहां जमकर मारपीट और हंगामा हुआ। एक कार ड्राइवर की सरेआम पिटाई की गई, उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई। इसके बाद अब पीड़ित कार चालक ने पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओवरटेक किया तो कार ड्राइवर को पीटा
यह मामला जोधपुर के मंडोर थाना क्षेत्र के नौ मील का है, जहां एक कार ड्राइवर साथ चल रही कार को ओवरटेक कर निकल गया। मगर उसे यह पता नहीं था कि इस तरह कार को ओवरटेक करना उसे भारी पड़ जाएगा। ओवरटेक करने पर सड़क पर चल रही दूसरी कार में बैठे युवक नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने कार चालक को रुकवाकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं कार में भी तोड़फोड़ की गई।
पूर्व सीएम के पोते पर मारपीट का आरोप
कार चालक ने जैसे-तैसे युवकों से अपना पीछा छुड़ाया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पीड़ित कार चालक ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। मारपीट का आरोप राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के पोते करण और उसके दोस्तों पर ही, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंडोर पुलिस कर रही मामले की जांच
मंडोर थाना पुलिस के जांच अधिकारी अरुण का कहना है कि करण चौटाला अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में जोधपुर आए थे। सुबह 5 बजे कार को ओवरटेक करने के बाद यह विवाद हो गया। करण चौटाला हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के मुखिया अभय चौटाला के बेटे हैं। हाल ही विधानसभा चुनाव भी लड़ा था और जिला परिषद सिरसा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस उन पर दर्ज केस की जांच कर रही है।
(जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Dholpur: 'विवाहिता को मारकर चारे के साथ जला दिया...' धौलपुर में खौफनाक वारदात!
यह भी पढ़ें: Ajmer: अजमेर का बिजयनगर आज बंद...लड़कियों को ब्लैकमेल करने के मामले में लोगों की क्या मांग ?