Jodhpur Crime: पेट्रोल पंप कर्मचारी की मौत मामले का पर्दाफाश, वहीं कोटा में लापता छात्र का CCTV फुटेज आया सामने
Jodhpur Crime Petrol pump जोधपुर: राजस्थान के पाली सदर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मी की गाड़ी से घसीटकर हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर इस घटना में प्रयोग की गई गाड़ी व उसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तारा कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोधपुर के भांडू कटारड़ा निवासी महेंद्र पुत्र गोरखाराम, पिपाड़सिटी हाल माता का थान मंगरा पुंजला निवासी राजेश पुत्र भंवरलाल व सोजत रोड मांडा हाल जोधपुर (Jodhpur Crime Petrol pump) मंगरा पुंजला निवासी पंकज पुत्र हनुमान के रूप में हुई है।
सदर थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 11 मई की रात को सागर फिलिंग सेंटर पर पंप कर्मचारी विशान बंजारा की मौत के मामले में तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में उपयोग की गाड़ी बरामद कर ली है।
Jodhpur Crime Petrol pump: यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि सदर थाना क्षेत्र में जोधपुर (Jodhpur Crime Petrol pump) हाईवे पर संचालित होने वाले सागर फिलिंग सेंटर पर 11 मई की रात 1 बजे के करीब एक बिना नम्बर की एसयूवी गाड़ी पहुंची। इसमें तीन युवक डीजल भरवाने आए थे। उन्होंने तीन हजार रुपए का डीजल भरवाया और पैसे दिए बिना ही वहां से गाड़ी भगाने लगे।
इस दौरान पंप पर कर्मचारी विशाल बंजार ड्यूटी पर था। वह अपनी जान पर खेलकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करने लगा तो गाड़ी में बैठे युवकों ने उसे घसीटना शुरू कर दिया। आरोपी उसे बेरहमी से घसीटते रहे और 300 मीटर दूर लेजाकर धक्का दे दिया जिसके चलते वह नीचे गिर गया। (Jodhpur Crime Petrol pump) इस वारदात में विशाल के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लापता NEET कोचिंग छात्र बाइक सवार युवक के साथ निकला था पीजी से
कोटा। नीट की तैयारी करने वाले लापता अमन कुमार सिंह के पिता और रिश्तेदार कोटा पहुंचे हैं। 19 वर्षीय अमन बिहार के मुंगेर जिले का निवासी है। वह शनिवार की रात पीजी से लापता है। छात्र के पिता विमलेंदु का कहना है कि कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें पीजी के बाहर रात के वक्त एक बाइक सवार युवक आता है और अमन को लेकर चला जाता है।
अंतिम लोकेशन उसकी कोटा रेलवे स्टेशन की मिली है। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर तलाश शुरु की है। राजस्थान फर्स्ट ने स्टूडेंट के पिता से पूरे मूसले पर बातचीत की।
बता दें कि अमन के कमरे में एक नोट भी मिला था जिसमें वह NEET का एग्जाम खराब होने का जिक्र किया गया है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के मुताबिक छात्र एग्जॉटिका गार्डन के पास स्वर्ण विहार कॉलोनी में पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है। वह शनिवार देर रात 1-2 बजे के बीच वह पीजी से निकल गया। थानाधिकारी ने कहा कि उन्हें कुछ सुराग हाथ लगे हैं। छात्र को जल्द खोज लिया जाएगा।
क्या कहना है अमन के रिश्तेदारों का?
अमन के पिता सेना में सूबेदार हैं। वह वेस्ट बंगाल में पोस्टेड हैं और वह कोटा पहुंचे हुए हैं। पिता ने बताया कि उनके बेटे की पढ़ाई भी अच्छी चल रही थी। उसने कभी डिप्रेशन नहीं किया। अमन के लापता होने के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें अमन रात को करीब डेढ़ बजे पीजी से बाहर निकलकर किसी लड़के के साथ बाइक पर बैठकर निकला है।
कोटा रेलवे स्टेशन पर लास्ट लोकशन मिली
कोटा से लापता छात्र अमन की सीसीटीवी में लास्ट लोकेशन भी मिली है, जो कोटा रेलवे स्टेशन की है। अमन दो साल से कोटा में रह रहा है। उसका छोटा भाई रौनक भी कुछ दिन पहले ही उसके साथ रहने आया था। लेकिन, देर रात अमन सिह कमरे से निकल गया. परिजन का बच्चे के लापता होने के बाद से सदमे में है।
यह भी पढ़ें : Alwar Crime News: सरकारी नौकरी और संपत्ति के लिए पिता का अपहरण कर पीटा, बेटा - बहू फरार...
यह भी पढ़ें : Crime news: मुंबई पुलिस ने जोधपुर में 100 करोड़ की ड्रग बरामद की, जोधपुर के मोगरा व झालामंड इलाके में मारा छापा