• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur: 54 साल पुराना जमीन विवाद...अब तक जल रही बदले की आग ! जोधपुर में युवक के मर्डर की इनसाइड स्टोरी

Jodhpur Crime News: जोधपुर में 8 अक्टूबर को हुए युवक के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  (Jodhpur Crime News) पुलिस के मुताबिक युवक का मर्डर 54 साल से चले आ रहे जमीन विवाद में बदला लेने की...
featured-img

Jodhpur Crime News: जोधपुर में 8 अक्टूबर को हुए युवक के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  (Jodhpur Crime News) पुलिस के मुताबिक युवक का मर्डर 54 साल से चले आ रहे जमीन विवाद में बदला लेने की नीयत से किया गया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से तीन को पंजाब से पकड़ा गया है। जबकि एक आरोपी जोधपुर से ही दबोचा गया।

10 लाख रुपए में दी थी सुभाष के मर्डर की सुपारी !

जोधपुर के बासनी थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने सुभाष हत्याकांड मामले में जितेंद्र लेगा को गिरफ्तार किया है। जितेंद्र ने पाली के मोनू ढोली, अनिल गोदारा और मोहम्मद आसिफ को 10 लाख की सुपारी देकर सुभाष विश्नोई की हत्या करवाना कबूल किया है। मोनू जितेंद्र 70 हजार रुपए लेकर पिस्टल लाया। इसके बाद 10 लाख रुपए में सुभाष की हत्या करना तय किया। इसके लिए मोनू ने पाली के इंद्रा कॉलोनी के मोहम्मद आसिफ को साजिश में शामिल किया। आसिफ ने ही सुभाष को गोली मारी थी।

54 साल पुराना विवाद...अब तक चल रही बदले की आग

जोधपुर में सुभाष के मर्डर को लेकर पुलिस पूछताछ में और भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सुभाष की हत्या 54 साल से चल रहे जमीन विवाद में बदला लेने की वजह से की गई थी। इस जमीन विवाद में अब तक चार मर्डर हो चुके हैं। आरोपी जितेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सुभाष विश्नोई उसके भाई अनिल लेगा की हत्या में शामिल था। अपने भाई  की हत्या का बदला लेने के लिए उसने साजिश रची थी।

पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती...फिर मर्डर

सुभाष के मर्डर को लेकर पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले सोशल मीडिया के जरिए सुभाष के साथ दोस्ती की थी। दोस्ती हो जाने के बाद आरोपियों ने उसे बहाना बनाकर घर से दूर बुलाया। सुभाष जब वहां पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पंजाब भाग गए। मगर शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। अभी आरोपी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हैं। अब इन्हें जोधपुर लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: बहुत जल्द मिलेंगे शुभ समाचार ! राजस्थान में नए जिलों पर क्या बोले कानून मंत्री जोगाराम पटेल ?

यह भी पढ़ें:Rajasthan: राजस्थान में पलटा मौसम...गुलाबी सर्दी की दस्तक ! सिरोही में बारिश, इन जिलों में अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो