राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: जमीन खरीददार बनकर पहुंची पुलिस.. और पकड़ा गया महीनों से फरार नशे का सौदागर

जोधपुर पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में फरार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश 25 हजार का इनामी है।
06:24 PM Dec 27, 2024 IST | Rajasthan First

Jodhpur Crime News: कानून के हाथ किसी ना किसी तरह अपराधी तक पहुंच ही जाते हैं, जोधपुर में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला। (Jodhpur Crime News) जहां पुलिस कई दिनों तक प्रॉपर्टी खरीददार बनकर एक गांव में घूमती रही। गांव में किसी को पुलिस की भनक तक नहीं लगी और पुलिस ने वेश बदलकर तीन फरार बदमाशों को दबोच लिया। अब इस कार्रवाई की गांव में भी चर्चा हो रही है।

प्रॉपर्टी खरीददार बन गांव में पहुंची पुलिस

जोधपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने NDPS के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खास बात ये है कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस को वेश बदलकर कई दिन तक गांव में घूमना पड़ा। पुलिस टीम प्रॉपर्टी खरीददार बनकर गांव में पहुंची। पुलिस कई दिन तक बदमाशों के संभावित ठिकानों की तलाश करती रही। इसके बाद पुलिस को पता चला कि बदमाश इसी गांव में हैं।

फार्म हाउस से पकड़े नशे के सौदागर

पुलिस को पता लगा कि नशे की सौदागरी में शामिल तीनों बदमाश जैसलमेर के भणियाणा गांव के फार्म हाउस में पार्टी कर रहे हैं। पुलिस वहां पहुंची तो रसोइया चकना लेने जा रहा था। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से उससे पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अंदर ही हैं, इसके बाद पुलिस टीम दीवार फांदकर अंदर घुसी और तीनों बदमाशों को दबोच लिया। अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

हर दो महीने में गोवा में करता था पार्टी

पुलिस के मुताबिक जैसलमेर की भणियाणआ पुलिस ने 2024 में अफीम की खेप पकड़ी थी। इस मामले में जस्साराम मुख्य सरगना था और बाबूराम और चेतराम इसके सहयोगी थे। तीनों को ही पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। जिन्हें अब ऑपरेशन मद गवैया के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने निंबाहेडा में अपना गढ़ बना रखा था, यहीं से वो पूरे राजस्थान में मादक पदार्थ सप्लाई करता था और सप्लाई के बाद गोवा जाकर पार्टी करता था। आरोपी पर पाली पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रख रखा है।

यह भी पढ़ें: Banswara: तेरी शादी नहीं करवाएंगे...बहन के मजाक के बाद भाई ने खुद को घोंपी तलवार !

यह भी पढ़ें: SI भर्ती पर बेनीवाल की चिंता! CM की चुप्पी को लेकर उठाए बड़े सवाल, सरकार क्यों चुप है?

Tags :
Jodhpur Crime Newsjodhpur newsRajasthan Newsजोधपुर क्राइम न्यूजजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article