राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: ऑपरेशन मनुहार...जोधपुर पुलिस का नशे पर बड़ा वार ! 80 लाख का गांजा बरामद

जोधपुर पुलिस ने ट्रक में सीक्रेट चैम्बर बनाकर ले जाई जा रही 5 क्विंटल गांजे की खेप पकड़ी है, दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
05:32 PM Dec 30, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur Crime News: जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन मनुहार के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने 5 क्विंटल गांजा जब्त किया है,(Jodhpur Crime News) जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। यह गांजा उडीसा से लाया गया था और न्यू ईयर पार्टी के लिए पंजाब और हरियाणा में सप्लाई किया जाना था। मगर पुलिस ने राजस्थान में नशे की इस खेप को पकड़ लिया।

पुलिस ने पकड़ा 5 क्विंटल गांजा

जोधपुर में NCB और पुलिस साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन मनुहार के तहत कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल से ज्यादा गांजा पकड़ा है। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गांजे की तस्करी के लिए ट्रोले में सीक्रेट चैम्बर बनाया हुआ था। जिसमें उडीसा के मलखान गिरी जिले के जेपौर इलाके से गांजे की खेप रखी गई।

सीक्रेट चैम्बर में छुपा रखा था गांजा

राजस्थान पुलिस को इस बात की भनक लगी तो पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया। इसके बाद ट्रक चालक सहित दो लोगों को पकड़कर पूछताछ की गई। जिस पर पुलिस को ट्रक में नशे की बड़ी खेप मिली। पुलिस के मुताबिक गांजा तस्करी के मास्टर माइंड की भी पहचान कर ली गई है। आरोपी जेल से ही इस नेटवर्क को चला रहा था।

साइक्लोनर टीम के आगे तस्कर पस्त

जोधपुर पुलिस के मुताबिक इस नशे की खेप की सप्लाई के लिए तस्करों ने बड़ा निवेश किया था। करीब 50 लाख रुपए ट्रोले पर खर्च किए गए, वहीं उड़ीसा तक ट्रक भेजकर माल मंगवाने पर भी दो लाख का खर्च किया गया। मगर जोधपुर पुलिस की साइक्लोनर टीम से तस्कर बच नहीं पाए। जोधपुर रेंज IG विकास कुमार ने ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए ही साइक्लोनर टीम बनाई है, जो अब तक 65 कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में विरोध की लहर! सांचोर में 'महापड़ाव' और ट्रेन रोकने की चेतावनी; जानें क्यों

यह भी पढ़ें: रेगिस्तान में फूटी जलधारा बंद...अब विस्फोट की आशंका ! 500 मीटर एरिया में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध

Tags :
Jodhpur Crime Newsjodhpur newsJodhpur PoliceRajasthan NewsRajasthan Policeजोधपुर क्राइम न्यूजजोधपुर न्यूजजोधपुर पुलिसराजस्थान न्यूज़
Next Article