राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: मौसी के घर गए थे बच्चे...घर लौटे तो मिली मां की खून से सनी लाश ! हत्या का आरोपी पति फरार

जोधपुर में विवाहिता की हत्या का मामला आया है। आरोप है कि पति ने ही सिर पर वार कर पत्नी की जान ले ली।
03:11 PM Nov 06, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur Crime News: जोधपुर में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। विवाहिता की अपने ही घर में खून से सनी लाश मिली थी। (Jodhpur Crime News) इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इस मामले में पति पर ही हत्या का शक जताया गया है। मगर वह वारदात के बाद से ही फरार है, फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

विवाहिता की घर में मिली खून से सनी लाश

विवाहिता की हत्या की यह वारदात जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र की हरिजन बस्ती में हुई। जहां अजय की पत्नी पूजा की अपने ही घर में खून से सनी लाश मिली थी। वारदात के वक्त अजय और पूजा के दोनों बच्चे अपनी मौसी के घर गए हुए थे। मौसी के घर से लौटने के बाद उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो मां की लाश देखकर डर गए। दोनों ने पास रहने वाले अंकल को बताया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

विवाहिता के पति पर ही हत्या का आरोप

परिजनों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद घटनास्थल पर FSL टीम को भी बुलाया गया। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि पूजा की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है। हालांकि किस हथियार से पूजा के सिर पर हमला किया गया और उसकी मौत के वास्तविक कारण क्या रहे? इन सवालों का जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही मिल पाएगा। इस मामले में पूजा के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लव मैरिज की थी, आए दिन झगड़ते थे

अजय और पूजा ने लव मैरिज की थी, कुछ सालों पहले ही दोनों की शादी हुई। दोनों का एक लड़का और एक लड़की है। कुछ महीने पहले पूजा ने पति के खिलाफ महिला पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि पति सरकारी कर्मचारी है। मगर नशे और जुए का आदी है। इसकी वजह से घर में आए दिन झगड़ा करता है और पूजा से मारपीट करता है। हालांकि तब पुलिस ने दोनों समझाकर सुलह करवा दी थी। मगर पूजा और पुलिस दोनों को ही अंदेशा नहीं था कि अजय ऐसी वारदात को अंजाम दे देगा।

यह भी पढ़ें: Bundi: शिक्षक मनीष मीना हत्याकांड...40 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कांग्रेस बोली- BJP राज में कोई सुरक्षित नहीं

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...आबिदा, अंसारी से पूछताछ के बाद अब अनिता की प्रॉपर्टी की जांच !

Tags :
Jodhpur Crime Newsjodhpur newsRajassthan Newsजोधपुर क्राइम न्यूजजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़
Next Article