राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: जोधपुर में गुमशुदा महिला की 4 टुकड़ों में मिली लाश ! गुलामु्द्दीन बहन कहता था, उसने ही कर दी हत्या

जोधपुर में महिला की हत्या का मामले में आरोप है कि बहन कहने वाले गुलामुद्दीन ने महिला के टुकडे कर घर के बाहर दफना दिया।
09:54 AM Oct 31, 2024 IST | Punit Mathur

Jodhpur Crime News: जोधपुर में महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। महिला को हत्यारे ने बेहद दर्दनाक मौत दी। (Jodhpur Crime News) महिला के हाथ-पैर और गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दिए और फिर शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर घर के सामने जमीन में दफन कर दिया। जिस आरोपी पर हत्या का शक जताया जा रहा है, वह मृतक महिला को बहन मानता था।

जो बहन कहता था...उसी पर हत्या का शक !

जोधपुर में 50 साल की महिला अनीता की हत्या को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है, जो आरोपी की पत्नी बताई जा रही है। खास बात यह है कि जिस आरोपी गुलामुद्दीन पर हत्या का शक जताया जा रहा है, वह अनीता को बहन मानता था। दोनों 25 साल से आमने-सामने दुकान चला रहे हैं। हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

27 अक्टूबर से मिसिंग थी अनीता

अनीता 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे टैक्सी में बैठकर निकली थी। मगर घर नहीं पहुंची, 27 अक्टूबर को पति ने अनीता की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर टैक्सी ड्राइवर तक पहुंची, उससे पूछताछ की गई तो बताया कि उसने महिला को गंगाना में एक घर के बाहर छोड़ा था। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि यह घर गुलामुद्दीन का है, जो महिला के ब्यूटी पार्लर के सामने दुकान चलाता है।

आरोपी की पत्नी की निशानदेही पर मिली लाश

पुलिस ने गुलामुद्दीन के बारे में पूछा तो पता चला कि वह फरार है। इसके बाद पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने गुलामुद्दीन के घर के सामने खोदे गए गड्ढे से महिला का शव बरामद कर लिया। महिला के हाथ-पैर और गर्दन धड़ से अलग थे। अब पुलिस गुलामुद्दीन की तलाश कर रही है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Dholpur: धौलपुर में दलित महिला की पीट-पीट कर हत्या ! खेत में पशु चराने का किया था विरोध

यह भी पढ़ें: Sikar: सीकर बस हादसे में अब तक 14 की मौत ! 'ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सरकार बनाएगी प्लान'

Tags :
Jodhpur Crime Newsjodhpur newsRajasthan Newsजोधपुर अपराधजोधपुर क्राइम न्यूजजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूजॉसनसनीखेजहत्या
Next Article