"फिल्मी स्टाइल में लूट!" जोधपुर में बुलेट सवार बदमाशों ने 14.69 लाख पर किया हाथ साफ!
Jodhpur Crime News: राजस्थान में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। जोधपुर में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने शहर में हड़कंप मचा दिया। तेज रफ्तार बुलेट पर सवार होकर आए बदमाशों ने सरेआम एक फैक्ट्री के मुनीम से झपट्टा मारकर लाखों रुपये से भरा बैग लूट लिया। मुनीम ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे आंखों के सामने से हवा की तरह गायब हो गए। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और चारों ओर नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। (Jodhpur Crime News)ताबड़तोड़ कार्रवाई में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। यह पूरी वारदात जोधपुर के बासनी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई, जिसने पूरे शहर को सकते में डाल दिया है।
रास्ता रोककर हैंडल पर लटका बैग छीना
बासनी पुलिस के अनुसार, यह वारदात जोधपुर के सांगरिया क्षेत्र में हुई, जहां चैनसुख सुथार की फैक्ट्री में काम करने वाले मुनीम राजेंद्र सिंह पर बदमाशों ने हमला बोला। फैक्ट्री मालिक ने राजेंद्र सिंह को बुधवार सुबह नकदी लाने के लिए कहा था, जिसके बाद वह पूरी रकम लेकर सांगरिया क्षेत्र की ओर जा रहा था।
तभी बुलेट पर सवार लुटेरों ने तनावडा-सांगरिया फांटा के बीच उसका रास्ता रोक लिया। बाइक के हैंडल पर लटक रहा बैग देखते ही बदमाशों ने झपट्टा मारा और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान लुटेरों ने हेलमेट पहन रखा था और ऐसा लग रहा था कि वे पहले से ही मुनीम की रेकी कर रहे थे।
परिचित के शामिल होने की आशंका
वारदात के बाद मुनीम राजेंद्र सिंह ने तुरंत बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे तेजी से भाग निकले। इसके बाद उसने फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि संभवतः बदमाशों को पहले से पता था कि राजेंद्र सिंह बड़ी रकम लेकर आ रहा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लूट की इस घटना में किसी परिचित व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें: शातिर ठग का मास्टरप्लान! एक फोन कॉल से उड़ाए लाखों, मगर पुलिस की नजर से बच न सका
यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में स्कूल जा रही लड़की से गैंगरेप...वीडियो भी बनाया ! दरिंदे बोले- किसी को बताया तो वायरल कर देंगे
.