राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Jodhpur: क्रिकेट मैदान में मासूम की हत्या, लात-घूंसों और स्टंप से हुई 13 साल के बच्चे की मौत

चार दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए इस बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
12:27 PM Jan 29, 2025 IST | Rajesh Singhal

Jodhpur Crime News: आंसू थमे नहीं, एक और बेगुनाह की जान चली गई। जोधपुर में क्रिकेट खेलते वक्त हुए झगड़े में एक 13 साल के मासूम बच्चे की लात-घूंसों और स्टंप से बेरहमी से की गई मारपीट ने उसकी जान ले ली। चार दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए इस बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना ने न(Jodhpur Crime News) सिर्फ उसके परिवार को तोड़ा, बल्कि समाज को भी झकझोर दिया है। अब सवाल यह है कि क्या हमारे समाज में बच्चों के बीच इतनी हिंसा का कोई स्थान है?

यह घटना 24 जनवरी को जोधपुर के महामंदिर थाना इलाके के मानसागर पार्क में घटी, जहां तीन नाबालिगों ने क्रिकेट खेलते हुए मामूली बहसबाजी के बाद 13 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। इस जघन्य वारदात ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। बच्चे के पिता, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अपनी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तीन नाबालिगों को डिटेन किया, जो अब बाल सुधार गृह में हैं।

क्रिकेट के दौरान झगड़ा और हमला

महामंदिर थाना क्षेत्र के मानसागर पार्क में 24 जनवरी की शाम करीब 5-6 बजे, क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच बहस हुई और कुछ ही देर में यह बहस मारपीट में बदल गई। इस घटना में 13 वर्षीय मौलिक दवे, जो ब्रह्मपुरी निवासी अमित दवे का बेटा था, पर जानलेवा हमला हुआ। एक नाबालिग ने स्टंप से कई बार मौलिक पर वार किया और कुछ अन्य लड़कों ने भी उस पर लात-घूंसों और स्टिक से हमला किया।

 मौलिक को अस्पताल में भर्ती किया गया

घायल मौलिक को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी चोटों को गंभीर बताते हुए एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया। बावजूद इसके, मौलिक की जान नहीं बचाई जा सकी और वह इलाज के चार दिन बाद 28 जनवरी को दम तोड़ गया।

24 जनवरी को मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना के अगले दिन आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

अब हत्या का मामला बनेगा

थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा के अनुसार, पहले इस मामले में जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया था, लेकिन मौलिक की मौत के बाद यह मामला हत्या में बदल जाएगा। मौलिक 8वीं कक्षा का छात्र था, जबकि उसके साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपी 7वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं। वे सभी एक ही स्कूल और एक ही क्लास के छात्र हैं।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़, 15 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: बजट सत्र में क्यों नहीं होंगे किरोड़ीलाल मीणा? जानें उनका कारण, स्पीकर को भेजी चिट्ठी

Tags :
13 साल के बच्चे की हत्याCricket Match MurderCrime News JodhpurJodhpur Crime NewsJodhpur incident newsMurder during cricket gameक्रिकेट मैच हिंसा जोधपुरजोधपुर क्राइम रिपोर्टजोधपुर क्राइम समाचारजोधपुर समाचारजोधपुर हत्या घटनानाबालिगों द्वारा हमला
Next Article