Jodhpur: अनीता चौधरी हत्याकांड...आबिदा के बाद अब तैयब अंसारी से पूछताछ, कब खुलेगा मौत का राज?
Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: जोधपुर के बहुचर्चित अनिता चौधरी हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। (Jodhpur Anita Choudhary Murder Case) ना तो मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार किया जा सका है, ना ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वो कड़ी से कड़ी जोड़कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
आबिदा के बाद तैयब अंसारी से पूछताछ
जोधपुर की अनिता चौधरी हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को बताया जा रहा है, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पिछले दिनों पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसे कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर सौंपा है, पुलिस आबिदा से पूछताछ कर रही है। इस बीच अब पुलिस ने एक और शख्स से पूछताछ की है। यह शख्स तैयब अंसारी है, जिससे पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिलने की संभावना है।
तैयब अंसारी के मकान पर पुलिस सर्च
तैयब अंसारी का नाम इस केस से जुड़े एक ऑडियो में सामने आया था। जिसके चलते पुलिस ने तैयब अंसारी को सरदार पुरा थाने लाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि कई घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस तैयब अंसारी को उसके घर भी ले गई। पुलिस की तीन टीम तैयब अंसारी को कमला नेहरू नगर स्थित उसके आवास लेकर पहुंची। पुलिस ने उसके मकान पर सर्च भी किया।
क्या तैयब अंसारी खोलेगा हत्या का राज?
अभी तक पुलिस के हाथ इस केस के खुलासे को लेकर कोई अहम तथ्य नहीं लगा है । मगर पुलिस को तैयब अंसारी से पूछताछ के बाद इसके मकान की सर्च से कुछ साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि जांच लगातार जारी है। कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड...गिरफ्तारी की मांग, जहां ब्यूटी पार्लर चलाती थीं अनिता..अब वहीं पर धरना
यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड का कब होगा खुलासा ? परिजनों के धरने के बाद अब व्यापारियों का प्रदर्शन
.